मुजफ्फरनगर : जिले में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिये सहारनपुर कमिश्नर और डीआईजी ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये गये.
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जनपद में व्यवस्थाओं की जानकारी आयुक्त व डीआईजी को दी. बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग लगभग 200 किलोमीटर, जिसको कुल 7 मार्गों में डायवर्ट किया गया है के बारे समीक्षा की गई. मंडलायुक्त ने प्रत्येक मार्ग के बारे में जानकारी ली. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गए. वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ओवर ब्रिज के कार्यों को कांवड़ यात्रा आरम्भ होने से पूर्व ही समाप्त कर लिया जाये, ताकि किसी भी दशा में भक्तों को समस्या ना झेलनी पड़े.
डीआईजी ने समस्त पुलिस अधीक्षक‚ उपजिलाधिकारी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने–अपने क्षेत्रों में समस्त शिविर संचालकों के साथ बैठक कर लें. साथ ही सुनिश्चित कर लें कि किसी भी दशा में सड़कों पर शिविर का संचालन न होने पाये. अनुमति देने से पहले शिविर में कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों का वेरिफिकेशन अवश्य करा लें. सभी के पास आईकार्ड हों, साथ ही कांवड़ियों के भोजन की व्यवस्था मुख्य पंडाल से अलग की जाये. जिससे कोई घटना न होने पाये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप