मुजफ्फरनगरः जिले की खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Khatauli bye election) के बाद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया (Alliance candidate Madan Bhaiya) ने आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है. पूरे मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी. राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक मदन भैया का कहना है कि जो आम मतदाता के मतदान केंद्रों तक आने के रास्ते हैं उन्हें रोका गया है. लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. रालोद प्रत्याशी ने कहा कि पर्यवेक्षक से भी उन्होने आपत्ति दर्ज कराई है.
गठबंधन प्रत्याशी के आरोप पर डीआईजी सुधीर कुमाकर का कहना है कि यहां हर तरफ मीडिया है. पुलिस सुरक्षा में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया है. वह खुद पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. कहीं भी किसी ने शिकायत नहीं की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने यहां ठीक से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. उन्होंने कहा कि लोगों की अपनी अपनी रणनीति होती है. डीआईजी ने कहा कि जितनी भी शिकायत आई वह सब प्रॉपर और सहीं नहीं मिली. शिकायत करने वाले सुरक्षा व्यवस्था को डायवर्ट करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक रामपुर में 31.22%, खतौली में 54.50% व मैनपुरी में 51.89% वोटिंग