मुजफ्फरनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील के तुलसीपुर ग्राम पहुंचे. सीएम के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके स्वागत में पहुंचे. इस दौरान सीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर के मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे. उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण कर हेलीपैड से तुलसीपुर गांव के गोरखनाथ मंदिर में पहुंच गए. वहां सीएम 32 मान भंडारा कार्यक्रम के भंडारे में शामिल हुए. इसी बीच सीएम वहां लगभग 30 मिनट मौजूद रहे. इसके साथ ही जनपद के जनप्रतिनिधियों से वार्ता की.
आपको बता दें कि तुलसीपुर में 32 मान का भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां मीरापुर दलपत के राजकीय इंटर कॉलेज में भंडारा किया गया. इस भंडारे में पूरे देश भर से नाथ संप्रदाय से जुड़े गिरी, योगी, पूरी, दास और आदि अन्य मठों के साधु और संत इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम दोपहर में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे. यहां 32 मान के पंच प्रमुख साधु और संतों द्वारा सीएम योगी का स्वागत किया गया. उसके बाद वहां से सीएम को संत समाज की एक जनसभा को संबोधित करना था. लेकिन सीएम ने प्रसाद ग्रहण कर लखनऊ के लिए वापस उड़ान भरी लिए.