मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जनपद की तीर्थनगरी शुक्रताल में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का रविवार को आगमन हुआ. यहां योगी आदित्यनाथ शिक्षाऋषि स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पधारे. शुक्रताल पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास...
- हेलीपैड से मुख्यमंत्री कार के द्वारा शुक्रदेव आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने गोशाला विस्तारीकरण का उद्घाटन किया.
- मुख्यमंत्री ने शुक्रदेव आश्रम में स्थित महाभारतकालीन प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा करने के बाद शुक्रदेव महाराज की पूजा अर्चना भी की.
- सूबे के मुखिया ने शिक्षाऋषि स्वामी कल्याण देव की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किया.
- सीएम ने हनुमान धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की. साथ ही 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां शुक्रतीर्थ नगरी के विकास की बात कही, वहीं कहा कि साधु संतों ने भारत की अस्मिता बचाए रखी है.
- शुक्रदेव तीर्थ 5 हजार साल पुराना आस्था का केंद्र है. वहीं सीएम ने गौ संरक्षण की बात भी कही.
गन्ना मंत्री ने कही ये बात-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी परम पूज्य स्वामी कल्याण देव जी की पुण्यतिथि में आज यहां शुक्र तीर्थ आए हैं.
- धार्मिक स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विकास हो जिसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश की योजना बनाई है .
- काशी में प्रधानमंत्री जी के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश के जितने भी धार्मिक स्थल क्षेत्र हैं शुक्रतीर्थ उनमें से एक प्रमुख क्षेत्र है.
- मुख्यमंत्री ने पर्यटन के माध्यम से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है.
- दो साल में शुक्रतीर्थ को प्रमुखता से पर्यटन के रूप में विकसित करने का काम किया है.
मैं समझता हूं जितने भी तमाम विषय उसमें शामिल हैं, चाहे गंगा की धारा का विषय हो, चाहे चौराहों का सौंदर्यीकरण हो, चाहे सड़कों का चौड़ीकरण का काम हुआ है.सुरेश राणा, गन्ना मंत्री