मुजफ्फरनगर: जिले में भाकियू की राजधानी कहे जाने वाले कस्बा सिसौली में आज किसानों के मसीहा स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के चलते किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 10 वीं पुण्यतिथि कोविड नियमों के साथ बड़ी ही सादगी से हवन पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाई गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के निर्देश के बाद चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर उनके बेटे चरण सिंह ने अपने परिजनों के साथ हवन पूजन कर चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता चांद वीर सिंह बालियान ने बताया कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने जीवन भर किसानों की चिंता की है और हमेशा किसानों के काम आए हैं. चौधरी ने किसानों को अपने हक की लड़ाई लड़ना सिखाया है. समय-समय पर खाप पंचायतों के अलावा समाज हित के मुद्दों को भी उठाया गया है. कई मुद्दों पर चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की हुंकार के सामने सरकारों को भी झुकना पड़ा. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बाद आज उनके बेटे चौधरी नरेश टिकैत और चौधरी राकेश टिकैत किसान यूनियन की बागडोर संभाले हुए हैं. कृषि बिलों के विरोध में पिछले कई महीनों से गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन जारी है.
इसे भी पढ़ें-सीएमओ ने कोविड-19 मरीजों के घर-घर जाकर किया जागरूक