मुजफ्फरनगर: जनपद के चर्चित अपराधी रहे विक्की त्यागी के पिता राजवीर के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के उल्लंघन का मुकदमा कायम किया है. आरोपी का शस्त्र निरस्त होने के बाद भी बंदूक को जमा नहीं कराने का आरोप लगा हैय
मुजफ्फरनगर के चरथावल प्रभारी थाना राकेश शर्मा ने बताया पावटी गांव के राजवीर सिंह के नाम एक बंदूक का शस्त्र लाइसेंस था. करीब छह महीने पहले लाइसेंस की धाराओं के अवहेलना करने पर जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया था. डीएम ने लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया के बाद शस्त्र जमा कराने के लिए थाने को सूचित किया. पुलिस ने बताया कई बार कहने के बावजूद आरोपी ने बंदूक को थाने अथवा किसी अधिकृत दुकान पर जमा नहीं कराया और यह शस्त्र अधिनियम की खिलाफ है. कुटेसरा चौकी प्रभारी वरूण तेवितया ने राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी में घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पत्नी की हत्या करने बाद आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस ने जानकारी कर उसे हिरासत में ले लिया और उसका चालान कर दिया. रतनपुरी निवासी नईम बेटा जोहरा उर्फ जहरूद्दीन गांव में ही दर्जी का काम करता है. वर्ष 2020 में उसकी शादी शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव नियामुतल्लापुर निवासी नरगिस के साथ हुई थी.
मंगलवार को किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था. तब नईम अपने काम पर चला गया और मंगलवार देर शाम को घर आया था. रोजा इफ्तारी के कुछ देर बाद फिर से दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान आक्रोशित नईम ने पत्नी का गला दबा दिया और इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई. शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद इंस्पेक्टर पंकज राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत खतौली सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फनगर में मनचलों के आतंक से परेशान युवती, पुलिस से लगाई गुहार