ETV Bharat / state

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर मुकदमा दर्ज - भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

पंचायत चुनाव प्रचार के मद्देनजर मुजफ्फरनगर पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद मुश्किलों में फंस सकते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने और बिना अनुमति काफिला इकट्ठा करने के आरोप में दो अलग-अलग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

चंद्रशेखर आजाद पर मुकदमा दर्ज.
चंद्रशेखर आजाद पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:53 PM IST

मुजफ्फरनगरः पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने प्रचार प्रसार किया. इस दौरान दो थानों में धारा 144 का उलंघन करने और बिना अनुमति के अपने काफिले के साथ प्रचार प्रसार करने की धारा 188 ओर 269 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

चंद्रशेखर आजाद पर मुकदमा.

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत प्रत्याशी प्रवीण कुमार के प्रचार के लिए चंद्रशेखर पहुंचे थे. अपने काफिले के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित 5 से 6 नामजद लोगों और तकरीबन 70 से 80 अज्ञात लोगों पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- सत्ता परिवर्तन को किसी का साथ देने और लेने में नहीं गुरेज: चद्रशेखर आजाद

पुलिस ने यह मुकदमा धारा 144 का उलंघन करने और बिना अनुमति के प्रचार करने की धारा 188 ओर 269 में दर्ज किया है. वहीं चरथावल थाना पुलिस ने भी धारा 144, 188 ओर 269 में चंद्रशेखर सहित 29 नामजद ओर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगरः पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने प्रचार प्रसार किया. इस दौरान दो थानों में धारा 144 का उलंघन करने और बिना अनुमति के अपने काफिले के साथ प्रचार प्रसार करने की धारा 188 ओर 269 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

चंद्रशेखर आजाद पर मुकदमा.

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत प्रत्याशी प्रवीण कुमार के प्रचार के लिए चंद्रशेखर पहुंचे थे. अपने काफिले के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित 5 से 6 नामजद लोगों और तकरीबन 70 से 80 अज्ञात लोगों पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- सत्ता परिवर्तन को किसी का साथ देने और लेने में नहीं गुरेज: चद्रशेखर आजाद

पुलिस ने यह मुकदमा धारा 144 का उलंघन करने और बिना अनुमति के प्रचार करने की धारा 188 ओर 269 में दर्ज किया है. वहीं चरथावल थाना पुलिस ने भी धारा 144, 188 ओर 269 में चंद्रशेखर सहित 29 नामजद ओर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.