मुजफ्फरनगर: एक छात्र के पिता ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और बाईजूस लर्निंग एप कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में वाद दायर किया है. इनका आरोप है कि कंपनी का एप समझ में नहीं आने पर कंपनी ने रुपये वापस करने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा नहीं किया. इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता शाहरुख खान हैं. ऐसे में जिला उपभोक्ता प्रतितोष फोरम के द्वारा शाहरुख खान सहित कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. मामले में सुनवाई के लिए 24 मार्च की तारीख लगाई है.
उपभोक्ता फोरम में 4 फरवरी को वाद दायर किया गया था. छात्र के पिता और केस के वादी ने बताया कि उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल में बच्चों का एक टेस्ट लिया था. टेस्ट के अनुसार पता चला कि कौन-कौन से बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं. इसके बाद एप के लोग हमारे घर पर फोन करते रहे कि आप इसे ले लीजिए. बाईजूस कंपनी के कर्मचारी कई बार हमारे घर भी आए. कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि आप हमारा यह टैब खरीद लें, इससे आपका बच्चा और इंटेलिजेंट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि में शिलापट के नामपर 3300 रुपये की ठगी
वादी ने कहा कि इस तरह से बहुत सारी भ्रामक बातों के बाद हम उनके बहकावे में आ गए और टैब ले लिया. उन्होंने तुरंत उसका पेमेंट भी करवा लिया. हमने लगभग 40 हजार रुपये में यह टैब लिया था. उन्होंने कहा था कि 15 दिन अंदर अगर आपके बच्चे को कुछ समझ नहीं आया तो यह टैब वापस हो जाएगा. हमारे बच्चे को कुछ समझ में नहीं आया तो हमने उनसे बात की. उनके लोगों ने हमारा फोन रिसीव नहीं किया. उन्होंने टैब वापस नहीं लिया, उसके बाद हमने कंपनी के पास मेल किया कि हमें टैब नहीं रखनी है. इसके बाद भी उन्होंने टैब वापस नहीं लिया.
वादी ने कहा कि इसके बाद मैंने अपने अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजा. नोटिस के बाद भी उनका कोई जवाब नहीं आया. फिर मैंने अपने अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल के द्वारा इनके खिलाफ कंज्यूमर फोरम में एक वाद दायर कराया है. उसमें 24 मार्च की तारीख लगी है.