मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार शाम भाई ने किसी विवाद के चलते बहन को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानें पूरा मामला
- मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव का है.
- गांव निवासी सनव्वर ने अपनी बहन शबाना की किसी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी.
- बताया जा रहा है कि शबीना ने अपनी मर्जी से शहबाज से करीब तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था.
- शादी के बाद शबीना पहली बार दो दिन पहले ही अपने मायके आई थी.
- आशंका जताई जा रही कि शायद इसी बात को लेकर बहन और भाई के बीच कहासुनी हुई.
- कहासुनी की वजह से सनव्वर ने शबाना को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें:- हापुड़: प्रेमिका के पति की चाकुओं से गोदकर की हत्या
आरोपी सनव्वर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का वजह पता चल सकेगा. फिलहाल जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उन सभी को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
-नेपाल सिंह, एसपी देहात