मुजफ्फरनगर: जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित जटवाड़ा गांव में मंगलवार की शाम एक गुड़ कोल्हू पर खेलते समय मासूम भाई-बहन साहिल और साहिबा आग की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों भाई-बहन की जलकर मौत हो गई.
बता दें कि घटना के समय कोल्हू पर गुड़ बनाने को भट्ठी में आग के लिए पत्ती डाली जा रही थी. इस दौरान भट्ठी में पत्ती की ढ़ेर गिर गई, जिससे आग भड़क गई. आग की चपेट में दोनों भाई-बहन आ गए. घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गांव वालों की मदद से भाई-बहन को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया. मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जांच के दिए आदेश
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी का कहना है कि कोल्हू पर काम चल रहा था. वहां दो लोग आग की चपेट में आ गए. दोनों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. प्रथम दृष्ट्या मामला लापरवाही का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. एसडीएम और गन्ना अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कोल्हू की जांच की जाएगी, जिससे इस तरह लापरवाही न हो. जांच के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.