मुजफ्फरनगर: जिले की खतौली विधानसभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर दिय गए बयान के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन ब्राह्मण स्वाभिमान मंच के बैनर तले किया गया. इस दौरान विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों को उनके खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
आगे भी जारी रहेगा धरना-
ब्राह्मण समाज का कहना है कि यदि बीजेपी विधायक पर तत्काल मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा. स्वतंत्रता सेनानी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जो सभी जातियों और सभी समाज से ऊपर रहे हैं.
उनको लेकर जनप्रतिनिधि ने अशोभनीय टिप्पणी की. जो ठीक नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर जिस तरह से अभद्र शब्द का प्रयोग किया गया. वह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता. ऐसे व्यक्ति को अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
हम प्रशासन से विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हैं. भाजपा को भी उनसे इस्तीफा मांग लेना चाहिए. जब तक विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होकर कार्रवाई नहीं होगी.ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
-राकेश शर्मा, सदस्य, ब्राह्मण स्वाभिमान मंच
यह भी पढ़ें: बिजली नहीं पनचक्की से चलती है अंग्रेजों के जमाने की आटा चक्की