मुजफ्फरनगर: जिले में दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में बदलाव आ गया है, जिसके चलते शीतलहर के साथ ठण्ड में निरंतर वृद्धि हो रही है. मंगलवार को जिले के एक समाजसेवी द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को 100 कंबल वितरित किये गए. कंबल वितरण के समय जेल चिकित्सा अधिकारी के अलावा डिप्टी जेलर भी मौजूद रहे.
जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरुद्ध बंदियों को राजकुमार जैन, निवासी ग्राम नावला ने 100 कंबल वितरित किए. कंबल वितरित करते हुए राजकुमार जैन ने कहा कि गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है. पता नहीं कौन बंदी किन हालात में अपराध कर जेल आ जाता है. ऐसे में पात्र एवं जरूरतमंद बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिए.
इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.के सक्सेना ने कहा कि जिला कारागार में निरुद्ध गरीब बंदियों के लिये कड़ाके की ठण्ड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय-समय पर मदद की जाती रही है. इससे गरीब बंदियों को काफी मदद मिल जाती है. उन्होंने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और आशा जताई कि भविष्य में यह सहयोग निरंतर बना रहेगा.
कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बनी सामाजिक संस्था
मथुरा जिले में धर्म नगरी वृंदावन में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों का सहारा बनकर उनकी मदद कर रही हैं. गरीबों की सेवा साक्षात नारायण सेवा है. इसी भावना के साथ श्री राधे सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में गौरा नगर कॉलोनी स्थित ठाकुर गिरिधारी मंदिर में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां गरीब व असहाय वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए. संस्था द्वारा की गई मदद के बाद जरूरतमंद लोगों द्वारा संस्था का दिल से आभार व्यक्त किया गया.
जानकारी देते हुए महंत रसमय दास महाराज ने बताया कि वृंदावन में गरीब असहाय लोगों के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं. हम लोग हर साल श्री गुरु महाराज जी के प्रेरणा के आधार पर जैसा उन्होंने संकल्प कराया था, गरीब असहाय सभी के लिए दवाइयों की व्यवस्था करते हैं और हर साल हम सर्दियों में जो हमने संकल्प लिया है, गरीबों को ऊनी वस्त्र वितरित करने के लिए, वह हम हर साल करते आ रहे हैं. लगभग 200 लोगों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए हैं.