ETV Bharat / state

PM मोदी और CM योगी की फोटो पर शरारती तत्वों ने पोती कालिख - पीएम नरेंद्र मोदी

मुजफ्फरनगर में PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ की फोटो (Blackened photos of PM Narendra Modi) पर शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोतने की घटना सामने आई है. इससे आक्रोशित होकर भाजपा नेताओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 6:07 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औ सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र ककरौली में मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो पर कालिख पोत दी.

थाना क्षेत्र ककरौली के गांव चौरावाला में बने यात्री शेड में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर (Muzaffarnagar blackened photos PM Modi or CM Yogi) लगी हुई थीं. इस तस्वीर से शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर कालिख पोत दी. इसके बाद से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. भाजपा नेताओं ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शरारती तत्वों ने गांव चौरावाला में बनी यात्री शेड की अंदर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फोटो लगी थीं. इन फोटो में पीएम मोदी और सीएम योगी के चेहरों पर कालिख पोतकर उसे खराब करने का प्रयास किया गया है. इन तस्वीरों को देखकर भाजपा नेताओं में रोष है. इसके चलते भाजपा नेता मेहताब गुर्जर और जयकरण गुर्जर का कहना था कि कुछ शरारती तत्व इस तरह की हरकत करके गांव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.

यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बीते महीने क्षेत्र के गांव दौलतपुर में ग्राम सचिव ने पंचायत भवन में प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री (Blackened photos of CM Yogi in Muzaffarnagar) की तस्वीरें लगाने से मना किया था. इसके साथ ही ग्राम सचिव ने वहां लगी तस्वीरों को भी हटवा दिया था, जिसके चलते भाजपाइयों ने कई घंटों तक हंगामा किया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की थी. इस मामले में ग्राम सचिव पर कोई कार्रवाई न होने के बाद शरारती तत्वों के हौसले और बढ़ गए. यह उनके द्वारा यात्री शेड में की गई दूसरी घटना है. इस पर भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी तक गांव दौलतपुर में तस्वीर हटाने के आरोपी ग्राम सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे शरारती तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है. इन पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि फिर से ऐसी कोई घटना ना हो.

मुजफ्फरनगर: जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औ सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र ककरौली में मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो पर कालिख पोत दी.

थाना क्षेत्र ककरौली के गांव चौरावाला में बने यात्री शेड में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर (Muzaffarnagar blackened photos PM Modi or CM Yogi) लगी हुई थीं. इस तस्वीर से शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर कालिख पोत दी. इसके बाद से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. भाजपा नेताओं ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शरारती तत्वों ने गांव चौरावाला में बनी यात्री शेड की अंदर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फोटो लगी थीं. इन फोटो में पीएम मोदी और सीएम योगी के चेहरों पर कालिख पोतकर उसे खराब करने का प्रयास किया गया है. इन तस्वीरों को देखकर भाजपा नेताओं में रोष है. इसके चलते भाजपा नेता मेहताब गुर्जर और जयकरण गुर्जर का कहना था कि कुछ शरारती तत्व इस तरह की हरकत करके गांव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.

यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बीते महीने क्षेत्र के गांव दौलतपुर में ग्राम सचिव ने पंचायत भवन में प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री (Blackened photos of CM Yogi in Muzaffarnagar) की तस्वीरें लगाने से मना किया था. इसके साथ ही ग्राम सचिव ने वहां लगी तस्वीरों को भी हटवा दिया था, जिसके चलते भाजपाइयों ने कई घंटों तक हंगामा किया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की थी. इस मामले में ग्राम सचिव पर कोई कार्रवाई न होने के बाद शरारती तत्वों के हौसले और बढ़ गए. यह उनके द्वारा यात्री शेड में की गई दूसरी घटना है. इस पर भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी तक गांव दौलतपुर में तस्वीर हटाने के आरोपी ग्राम सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे शरारती तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है. इन पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि फिर से ऐसी कोई घटना ना हो.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.