मुजफ्फरनगर: जिले में भारतीय किसान यूनियन का चल रहा धरना मंगलवार को प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि सैकड़ों किसान दो दिन से अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे हुए थे.
धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ओर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे थे. गन्ना भुगतान, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्या जैसी लगभग 20 मांगों को लेकर सोमवार को ये धरना शुरू हुआ था.
धरने में आसपास के जनपदों से भी सैकड़ों किसान पहुंचे थे. जिसको देखते हुए जहग-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.
यह भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
जिला प्रशासन की ओर से बातचीत की गई है. जिसमें किसानों की मांगों को पूरा करने और समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है.
राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाकियूभारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से एक ज्ञापन दिया गया था. किसानों की समस्याओं और मांगों पर जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता की. जिसके बाद धरना खत्म हुआ.
अमित सिंह, एडीएम