ETV Bharat / state

एसएसपी ऑफिस पर भाकियू का धरना, अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- एसएसपी साहब, यहां आपकी नहीं हमारी चलेगी - मुजफ्फरनगर न्यूज

मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसानों (Muzaffarnagar farmers strike) ने हक के लिए आवाज बुलंद की. किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की. किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

धरने के दौरान नरेश टिकैत ने किसानों के हक में आवाज उठाई.
धरने के दौरान नरेश टिकैत ने किसानों के हक में आवाज उठाई.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:54 PM IST

धरने के दौरान नरेश टिकैत ने किसानों के हक में आवाज उठाई.

मुजफ्फरनगर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, मनमाना बिजली बिल, किसानों पर दर्ज मुकदमे आदि मुद्दों को लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया. करीब सात घंटे तक किसान डटे रहे. डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए. इस बीच माइक से किसानों की समस्या बताते समय भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि एसएसपी साहब, यहां आपकी नहीं हमारी चलेगी. बाद में पांच नवंबर तक भैसाना मिल से भुगतान कराने के आश्वासन पर किसान मान गए.

ट्रैक्टरों से एसएसपी आफिस पहुंचे किसान : किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 अक्टूबर को एसएसपी आफिस पर धरने का ऐलान किया था. इसके तहत सोमवार की सुबह से ही काफी संख्या में ट्रैक्टरों से किसान और भाकियू कार्यकर्ता एसएसपी आफिस पहुंच गए. इसके बाद परिसर में बैठकर नारेबाजी करने लगे. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. एडीएम ई नरेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने किसानों से वार्ता की. इसके बाद किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की पेशकश की.

बुलेट से पहुंचे डीएम और एसएसपी : भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भेजा. दोनों किसान नेता खुद भी पहुंचे. लोकवाणी भवन में किसानों के साथ वार्ता के लिए डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन बुलेट से पहुंचे. किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों से चारों तरफ से कलेक्ट्रेट को घेर रखा था. इसकी वजह से दोनों अफसरों को बुलेट पर बैठकर जाना पड़ा. इस दौरान नरेश टिकैत ने दोनों अफसरों को किसानों की समस्याएं बताईं. माइक पर कहा कि एसएसपी साहब आप दबाव में काम न करें, हमारी भी सुनें. यहां आपकी नहीं, हमारी चलेगी. इस सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.

आश्वासन के बाद धरना समाप्त : नरेश टिकैत ने कहा कि एक या दो आदमी के कहने पर किसानों पर मुकदमे दर्ज नहीं होने दिए जाएंगे. बाद में डीएम और एसएसपी ने पांच नवंबर तक भैसाना मिल से शत प्रतिशत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का भरोसा दिया. इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया. वहीं जितने समय तक किसान कलेक्ट्रेट में रहे उतने समय तक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें : भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- किसानों को ठग लिया गया, मजबूरी में करना पड़ रहा आंदोलन

Sisauli में भड़क गए किसान नेता नरेश टिकैत, मंच पर Mike फेंक चले गए

धरने के दौरान नरेश टिकैत ने किसानों के हक में आवाज उठाई.

मुजफ्फरनगर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, मनमाना बिजली बिल, किसानों पर दर्ज मुकदमे आदि मुद्दों को लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया. करीब सात घंटे तक किसान डटे रहे. डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए. इस बीच माइक से किसानों की समस्या बताते समय भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि एसएसपी साहब, यहां आपकी नहीं हमारी चलेगी. बाद में पांच नवंबर तक भैसाना मिल से भुगतान कराने के आश्वासन पर किसान मान गए.

ट्रैक्टरों से एसएसपी आफिस पहुंचे किसान : किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 अक्टूबर को एसएसपी आफिस पर धरने का ऐलान किया था. इसके तहत सोमवार की सुबह से ही काफी संख्या में ट्रैक्टरों से किसान और भाकियू कार्यकर्ता एसएसपी आफिस पहुंच गए. इसके बाद परिसर में बैठकर नारेबाजी करने लगे. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. एडीएम ई नरेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने किसानों से वार्ता की. इसके बाद किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की पेशकश की.

बुलेट से पहुंचे डीएम और एसएसपी : भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भेजा. दोनों किसान नेता खुद भी पहुंचे. लोकवाणी भवन में किसानों के साथ वार्ता के लिए डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन बुलेट से पहुंचे. किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों से चारों तरफ से कलेक्ट्रेट को घेर रखा था. इसकी वजह से दोनों अफसरों को बुलेट पर बैठकर जाना पड़ा. इस दौरान नरेश टिकैत ने दोनों अफसरों को किसानों की समस्याएं बताईं. माइक पर कहा कि एसएसपी साहब आप दबाव में काम न करें, हमारी भी सुनें. यहां आपकी नहीं, हमारी चलेगी. इस सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.

आश्वासन के बाद धरना समाप्त : नरेश टिकैत ने कहा कि एक या दो आदमी के कहने पर किसानों पर मुकदमे दर्ज नहीं होने दिए जाएंगे. बाद में डीएम और एसएसपी ने पांच नवंबर तक भैसाना मिल से शत प्रतिशत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का भरोसा दिया. इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया. वहीं जितने समय तक किसान कलेक्ट्रेट में रहे उतने समय तक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें : भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- किसानों को ठग लिया गया, मजबूरी में करना पड़ रहा आंदोलन

Sisauli में भड़क गए किसान नेता नरेश टिकैत, मंच पर Mike फेंक चले गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.