ETV Bharat / state

महापंचायत में नरेश टिकैत का ऐलान- अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं - किसान आंदोलन

यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित महापंचायत में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब हमे दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली के बॉर्डरों पर पहले से किसान मौजूद हैं.

महापंचायत में नरेश टिकैत
महापंचायत में नरेश टिकैत
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:32 PM IST

मुजफ्फरनगरः कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि इस पंचायत को देखकर केंद्र सरकार में जरूर भय पैदा हुआ होगा. उन्होंने कहा कि अब हमें दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली बॉर्डर पर पहले से ही भारी संख्या में किसानों का जमावड़ा लगा है लेकिन जब भी आपको समय मिले दिल्ली का चक्कर लगा सकते हैं.

महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब.

जयंत चौधरी को न जिताकर की गलतीः नरेश टिकैत
जीआईसी मैदान में आयोजित हुई महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, कांग्रेस से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह, कैराना विधायक नाहिद हसन समेत बड़े दर्जनों नेता किसानों के समर्थन में उतरे. महापंचायत के मंच से भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह को हराकर हम सभी ने बहुत बड़ी गलती की है जिसके लिए हम खुद भी जिम्मेदार हैं. ऐसी गलती भविष्य में हम कभी नहीं करेंगे.

'अनुशासन के लिए जानी जाती है भाकियू'
महापंचायत में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए राजनैतिक दलों ने दिल्ली जाने का आग्रह किया. इस पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सभी को धन्यवाद देकर अपना निर्णय सुनाया. उन्होंने कहा कि भाकियू अनुशासन के लिए जानी जाती है. हमें अनुशासन में रहकर काम करना है. बस बीजेपी वालों से संभल कर रहें.

भाकियू अध्यक्ष ने महापंचायत के मंच से किया ऐलान
सभी का धन्यवाद अदा करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत के मंच से ऐलान किया कि यहां की पंचायत को देखकर केंद्र सरकार में भय उत्पन्न हो गया है. अब हमें दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं, दिल्ली के बॉर्डर पर पहले ही भारी मात्रा में किसानों का जमावड़ा लगा है लेकिन जब भी आपको समय मिले दिल्ली का चक्कर लगा सकते हैं.

जयंत चौधरी ने भाजपा पर बोला हमला
किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा पार्टी को बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान सभी उन्होंने एक लोटे में गंगाजल और नमक डालकर सभी किसानों को संकल्प दिलवाया. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने किसानों को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया.

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. इस दौरान जनपद में पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल को भी उतारा गया. वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पंचायत स्थल पर डटे रहे. वहीं कई मुख्य मार्गों पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

दिल्ली में किया था महापंचायत का ऐलान
बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सरकार ने दर्जनों किसान नेताओं पर मुकदमे दर्ज कराए. वहीं प्रदेश सरकार ने प्रशासन को यूपी में धरना समाप्त करने के आदेश दे दिए. बीते दिन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. जिसके बाद देर रात दिल्ली में ही एक पंचायत का आयोजन किया. जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने राजकीय इंटर कॉलेज में एक महापंचायत करने का ऐलान किया था.

महापंचायत के मंच पर दिखे कई राजनीतिक दल
महापंचायत में की राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे और अपना समर्थन दिया. वहीं महापंचायत में भारी मात्रा में जनसमुह उमड़ा. महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचे. इसका अलावा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी महापंचायत का हिस्सा बनें. महापंचायत में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक, सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, कैराना विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सोमपाल प्रधान, अभिषेक चौधरी, राकेश शर्मा सपा समेत आदि नेताओं ने महापंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

मुजफ्फरनगरः कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि इस पंचायत को देखकर केंद्र सरकार में जरूर भय पैदा हुआ होगा. उन्होंने कहा कि अब हमें दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. दिल्ली बॉर्डर पर पहले से ही भारी संख्या में किसानों का जमावड़ा लगा है लेकिन जब भी आपको समय मिले दिल्ली का चक्कर लगा सकते हैं.

महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब.

जयंत चौधरी को न जिताकर की गलतीः नरेश टिकैत
जीआईसी मैदान में आयोजित हुई महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, कांग्रेस से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह, कैराना विधायक नाहिद हसन समेत बड़े दर्जनों नेता किसानों के समर्थन में उतरे. महापंचायत के मंच से भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह को हराकर हम सभी ने बहुत बड़ी गलती की है जिसके लिए हम खुद भी जिम्मेदार हैं. ऐसी गलती भविष्य में हम कभी नहीं करेंगे.

'अनुशासन के लिए जानी जाती है भाकियू'
महापंचायत में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए राजनैतिक दलों ने दिल्ली जाने का आग्रह किया. इस पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सभी को धन्यवाद देकर अपना निर्णय सुनाया. उन्होंने कहा कि भाकियू अनुशासन के लिए जानी जाती है. हमें अनुशासन में रहकर काम करना है. बस बीजेपी वालों से संभल कर रहें.

भाकियू अध्यक्ष ने महापंचायत के मंच से किया ऐलान
सभी का धन्यवाद अदा करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत के मंच से ऐलान किया कि यहां की पंचायत को देखकर केंद्र सरकार में भय उत्पन्न हो गया है. अब हमें दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं, दिल्ली के बॉर्डर पर पहले ही भारी मात्रा में किसानों का जमावड़ा लगा है लेकिन जब भी आपको समय मिले दिल्ली का चक्कर लगा सकते हैं.

जयंत चौधरी ने भाजपा पर बोला हमला
किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा पार्टी को बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान सभी उन्होंने एक लोटे में गंगाजल और नमक डालकर सभी किसानों को संकल्प दिलवाया. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने किसानों को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया.

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. इस दौरान जनपद में पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल को भी उतारा गया. वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पंचायत स्थल पर डटे रहे. वहीं कई मुख्य मार्गों पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

दिल्ली में किया था महापंचायत का ऐलान
बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सरकार ने दर्जनों किसान नेताओं पर मुकदमे दर्ज कराए. वहीं प्रदेश सरकार ने प्रशासन को यूपी में धरना समाप्त करने के आदेश दे दिए. बीते दिन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. जिसके बाद देर रात दिल्ली में ही एक पंचायत का आयोजन किया. जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने राजकीय इंटर कॉलेज में एक महापंचायत करने का ऐलान किया था.

महापंचायत के मंच पर दिखे कई राजनीतिक दल
महापंचायत में की राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे और अपना समर्थन दिया. वहीं महापंचायत में भारी मात्रा में जनसमुह उमड़ा. महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचे. इसका अलावा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी महापंचायत का हिस्सा बनें. महापंचायत में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक, सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, कैराना विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सोमपाल प्रधान, अभिषेक चौधरी, राकेश शर्मा सपा समेत आदि नेताओं ने महापंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.