ETV Bharat / state

मतगणना के दिन अलर्ट रहेंगे भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासन ने खास तैयारी की - मुजफ्फरनगर की सभी छह विधानसभा सीटों

मुजफ्फरनगर में डीएम और एसएसपी ने सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई और स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि मतगणना में निष्पक्षता और ईमानदारी के लिए प्रशासन प्रतिबृद्ध है.

मतगणना
मतगणना
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 2:29 PM IST

मुजफ्फरनगर: प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना होनी है. विपक्षी नेताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. डीएम और एसएसपी ने सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई और स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि मतगणना में निष्पक्षता और ईमानदारी के लिए प्रशासन प्रतिबृद्ध है. सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी शहर में एकत्र नहीं होने दिया जायेगा. भाजपा ने भी 10 मार्च को मतगणना के दिन अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुजफ्फरनगर की सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 मार्च को पूर्ण बहुमत के साथ योगीजी की सरकार बनने जा रही है. सभी विपक्षी दल हार से हतोत्साहित होकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली व प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि वो निष्पक्षता के साथ अपना कार्य करेंगे. इससे पूर्व भी सभी चुनाव प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन द्वारा कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें- बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 3 जवानों की मौत, 2 की हालत गंभीर

विजय शुक्ला ने कहा कि विपक्ष द्वारा प्रशासन का घेराव और गलत बयानबाजी से यह प्रतीत होता है कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रणाली पर विश्वास नहीं है. जनता ने मोदी-योगी की सरकार पर विश्वास जताया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव की तरह मुजफ्फरनगर में इसबार भी बीजेपी जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने जनपद के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 10 मार्च को मतगणना स्थल के निकट पहुंचें और सतर्क रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना होनी है. विपक्षी नेताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. डीएम और एसएसपी ने सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई और स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि मतगणना में निष्पक्षता और ईमानदारी के लिए प्रशासन प्रतिबृद्ध है. सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी शहर में एकत्र नहीं होने दिया जायेगा. भाजपा ने भी 10 मार्च को मतगणना के दिन अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुजफ्फरनगर की सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 मार्च को पूर्ण बहुमत के साथ योगीजी की सरकार बनने जा रही है. सभी विपक्षी दल हार से हतोत्साहित होकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली व प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि वो निष्पक्षता के साथ अपना कार्य करेंगे. इससे पूर्व भी सभी चुनाव प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन द्वारा कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें- बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 3 जवानों की मौत, 2 की हालत गंभीर

विजय शुक्ला ने कहा कि विपक्ष द्वारा प्रशासन का घेराव और गलत बयानबाजी से यह प्रतीत होता है कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रणाली पर विश्वास नहीं है. जनता ने मोदी-योगी की सरकार पर विश्वास जताया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव की तरह मुजफ्फरनगर में इसबार भी बीजेपी जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने जनपद के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 10 मार्च को मतगणना स्थल के निकट पहुंचें और सतर्क रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.