मुजफ्फरनगर : जिले में भाजपा की जन विश्वास यात्रा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र, खतौली विधान सभा, बुढ़ाना विधानसभा होते हुए, मुजफ्फरनगर विधानसभा (सदर) के शिव चौक पर रात में पहुंची. यहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. इसमें केंद्रीय पशुधन मंत्री सांसद संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश कौशल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश मोहित बेनीवाल, पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भूपेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और भाजपा के अन्य पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सीएए के बवाल को बीते 2 साल हो गए हैं. 20 दिसंबर को ही शहर में सीएए पर आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ के मामले को याद करते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि अगर हम इकट्ठा न होते और भाजपा की सरकार ने होती शहर में बड़ा नुकसान होता. 2014 से प्रयास किया शहर में गुंडागर्दी न हो महिलाएं सुरक्षित रहें.
मुजफ्फरनगर भाजपा की जन विश्वास यात्रा में अपना अविश्वास मत लेकर धनगर समाज के लोग पहुंचे. बैनर पोस्टरों पर 'धनगर समाज का प्रमाण पत्र नहीं तो वोट नहीं' लिख कर लाए थे, लेकिन नगर क्षेत्र अधिकारी कुलदीप कुमार द्वारा धनगर समाज के लोगों को समझाकर वापस भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- राकेश टिकैत का बयान, सभी पार्टियां घोषणा पत्र जारी कर बताएं कि वो किसानों के लिए क्या करेंगी
प्रदर्शन कर रहे धनगर समाज के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा की जन विश्वास यात्रा का पूर्णत: विरोध करते हैं. भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व हमारे समाज के साथ वादा किया था कि माननीय उच्च न्यायालय ने जो आदेश पारित किया है, उस पर शासनादेश जारी हुआ. उस पर जनपद मुजफ्फरनगर के 4000 प्रमाण पत्र बने परंतु यह तुरंत रोक दिए गए. भाजपा को हराने वाली पार्टी पर जाएगा.