ETV Bharat / state

किसानों को परेशान किया तो मिलेगा करारा जवाब: भाकियू

यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए उन्हें घरों में नजरबंद किया गया है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कड़ा एतराज जताया है. भाकियू नेताओं का कहना है कि किसानों को परेशान किया जाएगा तो करारा जवाब मिलेगा.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 2:22 PM IST

मुजफ्फरनगर: किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे किसानों और किसान संगठनों को रोकने को पुलिस प्रशासन की हाउस अरेस्ट नीति को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कड़ी नाराजगी जताई है. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने कहा, 'क्रांति चिंगारी बनेगी. देश का किसान है, सरकार को बात मान लेनी चाहिए. विपक्ष मजबूत नहीं है. देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत होता तो हमको सड़कों पर आने की जरुरत नहीं पड़ती.

भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने अपने बयान में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के घर जाकर प्रताड़ित कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के घरों पर ही नाकेबंदी की जा रही है. उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपनी दमनकारी नीति से बाज आ जाए, वरना जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानों में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली और पशुओं सहित कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि थानों का घेराव कर वहीं पर डेरा जमा लिया जायेगा.

मीरापुर में ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने राकेश टिकैत के विरुद्ध प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा. बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के दौरान मंदिरों के पुजारियों और ट्रस्ट द्वारा भागीदारी नहीं करने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी.

मुजफ्फरनगर: किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे किसानों और किसान संगठनों को रोकने को पुलिस प्रशासन की हाउस अरेस्ट नीति को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कड़ी नाराजगी जताई है. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने कहा, 'क्रांति चिंगारी बनेगी. देश का किसान है, सरकार को बात मान लेनी चाहिए. विपक्ष मजबूत नहीं है. देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत होता तो हमको सड़कों पर आने की जरुरत नहीं पड़ती.

भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने अपने बयान में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के घर जाकर प्रताड़ित कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के घरों पर ही नाकेबंदी की जा रही है. उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपनी दमनकारी नीति से बाज आ जाए, वरना जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानों में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली और पशुओं सहित कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि थानों का घेराव कर वहीं पर डेरा जमा लिया जायेगा.

मीरापुर में ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने राकेश टिकैत के विरुद्ध प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा. बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के दौरान मंदिरों के पुजारियों और ट्रस्ट द्वारा भागीदारी नहीं करने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.