मुजफ्फरनगर: चरथावल क्षेत्र की हिंडन नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को जिला पंचायत सदस्य और गांव के किसान हिंडन नदी में ही धरने पर बैठ गए. इस कड़कड़ाती ठंड में नदी में बैठकर जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने अपनी समस्या के प्रति आवाज उठाई.
गांव सिकंदरपुर के लोगों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पुल निर्माण की मांग को लेकर हिंडन नदी में धरना दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें श्मशान सहित दूसरे कार्यों के लिए नदी के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से मांग किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने आज तक सुध नहीं ली. जिला प्रशासन ने हिंडन नदी पर पुल का निर्माण नहीं कराया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक जिला प्रशासन पुल निर्माण की स्वीकृति नहीं देता पानी में धरना जारी रहेगा.
भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कहा कि काफी दिनों से हिंडन नदी पर पुल निर्माण की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि श्मशान और खेतों पर जाने के लिए ग्रामीणों को हिंडन नदी के पानी से होकर ही जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि श्मशान और ग्रामीणों के खेत भी नदी के पार हैं. इसके चलते वर्षों से लोग समस्या झेलते आ रहे हैं. शासन-प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है. लेकिन, आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इस मामले पर जिला प्रशासन मौन है और कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: लखनऊ के पक्के पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन अनिश्चितकाल के लिए बंद, जानिए क्यों