मुजफ्फरनगर: नए कृषि कानून के विरोध में बीते 6 महीने से गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 26 मई को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में काला दिवस मनाने की घोषणा की है. भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से 26 मई को घर पर काले झंडे लगाने की अपील की हैं.
गांवों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे भाकियू कार्यकर्ता
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि आगामी 26 मई को मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर किसान गांवों में सरकार का पुतला दहन करेंगे. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के 6 माह पूर्ण होने पर गांवों में प्रदर्शन की तैयारी में भाकियू कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. पुतला दहन के दौरान किसान तीनों कृषि कानून का विरोध करेंगे. भाकियू ने 26 मई के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर अपील भी की है. भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने इस संबंध में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : रामपुर पुलिस ने ऐसा क्या किया कि अपना ही घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण