ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. साथ ही भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का भी ऐलान किया.

etv bharat
किसानों की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे भाकियू कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 5:03 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ने वाली भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया, जहां हजारों किसानों ने इस धरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. धरने को लेकर जिला प्रशासन भी खासा अलर्ट दिखाई दे रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

किसानों की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे भाकियू कार्यकर्ता.

मांगे तो बहुत हैं, किसान को दर्द भी है, लेकिन यहां पर कुछ नहीं हो रहा है. अधिकारी खाली गांवों में चक्कर लगा रहे हैं. अखबारों में फोटो आ रही है कि रिश्वतखोरी काफी बढ़ गई है. बिजली के रेट छह गुना हो गए हैं. भसना शुगर मिल ने कहा था कि 45 करोड़ जनवरी में और 45 करोड़ फरवरी में भुगतान देंगे. लेकिन जनवरी फरवरी दोनों का ही नहीं दिया गया. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो यह धरना अनिश्चित समय तक चलता रहेगा.
राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाकियू

मुजफ्फरनगर: जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ने वाली भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया, जहां हजारों किसानों ने इस धरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. धरने को लेकर जिला प्रशासन भी खासा अलर्ट दिखाई दे रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

किसानों की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे भाकियू कार्यकर्ता.

मांगे तो बहुत हैं, किसान को दर्द भी है, लेकिन यहां पर कुछ नहीं हो रहा है. अधिकारी खाली गांवों में चक्कर लगा रहे हैं. अखबारों में फोटो आ रही है कि रिश्वतखोरी काफी बढ़ गई है. बिजली के रेट छह गुना हो गए हैं. भसना शुगर मिल ने कहा था कि 45 करोड़ जनवरी में और 45 करोड़ फरवरी में भुगतान देंगे. लेकिन जनवरी फरवरी दोनों का ही नहीं दिया गया. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो यह धरना अनिश्चित समय तक चलता रहेगा.
राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाकियू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.