ETV Bharat / state

सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास बनने तक पानीपत खटीमा हाईवे का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे: राकेश टिकैत - मुजफ्फरनगर में भाकियू का आंदोलन

राकेश टिकैत ने कहा कि सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास बनने तक पानीपत और खटीमा हाईवे का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:49 PM IST

मुजफ्फरनगर: भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास बनने तक पानीपत और खटीमा हाईवे का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. अधिकारी लंबे आंदोलन की घुट्टी पीने के बाद ही मानते हैं. ऐसे में जब तक सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास नहीं बन जाता, तब तक काम रुका ही रहेगा.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा बाईपास पर चल रहे धरने प्रदर्शन में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, किसानों की अंडरपास की मांग ठीक है. खेतों में जाने वाला कोई भी रास्ता बंद नहीं होने दिया जाएगा. बगैर लंबे आंदोलन की घुट्टी लिए अधिकारी नहीं मानने वाले है. ऐसे में जब तक अंडरपास नहीं बनेगा. तब तक सिखेड़ा बाईपास का कार्य रुका ही रहेगा.

वहीं, बुधवार को सिखेड़ा धरनास्थल पर पहुंचे जानसठ एसडीएम अभिषेक कुमार, हाईवे निर्माण कंपनी के मैनेजर और ब्रिज इंजीनियर के सामने किसानों ने अंडरपास, सरकारी नाली और अटके मुआवजे की समस्या को रखा है. अधिकारियों ने उनकी मांगों और समस्याओं को एनएचएआई को भेजने की बात कही है. भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि अंडरपास बनने तक किसानों का धरना खत्म नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- डॉ. रिजवान ही नहीं यूपी में हैं 10 लाख बांग्लादेशी, वेरिफिकेशन के नाम पर खानापूर्ति

मुजफ्फरनगर: भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास बनने तक पानीपत और खटीमा हाईवे का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. अधिकारी लंबे आंदोलन की घुट्टी पीने के बाद ही मानते हैं. ऐसे में जब तक सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास नहीं बन जाता, तब तक काम रुका ही रहेगा.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा बाईपास पर चल रहे धरने प्रदर्शन में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, किसानों की अंडरपास की मांग ठीक है. खेतों में जाने वाला कोई भी रास्ता बंद नहीं होने दिया जाएगा. बगैर लंबे आंदोलन की घुट्टी लिए अधिकारी नहीं मानने वाले है. ऐसे में जब तक अंडरपास नहीं बनेगा. तब तक सिखेड़ा बाईपास का कार्य रुका ही रहेगा.

वहीं, बुधवार को सिखेड़ा धरनास्थल पर पहुंचे जानसठ एसडीएम अभिषेक कुमार, हाईवे निर्माण कंपनी के मैनेजर और ब्रिज इंजीनियर के सामने किसानों ने अंडरपास, सरकारी नाली और अटके मुआवजे की समस्या को रखा है. अधिकारियों ने उनकी मांगों और समस्याओं को एनएचएआई को भेजने की बात कही है. भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि अंडरपास बनने तक किसानों का धरना खत्म नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- डॉ. रिजवान ही नहीं यूपी में हैं 10 लाख बांग्लादेशी, वेरिफिकेशन के नाम पर खानापूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.