मुजफ्फरनगरः भोपा थाना क्षेत्र में बीते दिनों बगैर अनुमति के भैंसा बुग्गी रेस आयोजित की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद आलाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.
दरअसल, भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल से भोकरहेड़ी गांव तक लंबे समय से भैंसा बुग्गी रेस ग्रामीणों द्वारा कराई जाती आ रही है. 12 अक्टूबर को हुई भैंसा बुग्गी रेस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वीडियो में रेस के दौरान भैंसा बुग्गियों के साथ कई बाइकें एक साथ सड़क पर सरपट दौड़ रही हैं. अब ऐसे में कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन गनीमत ये रही की इस दौड़ में कोई हादसा नहीं हुआ.
पढ़ें-मुजफ्फरनगर: बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ शिवसेना ने ट्यूबलाइट फोड़कर किया प्रदर्शन
भोपा थाने में 11 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. मामले में क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
-नेपाल सिंह, एसपी देहात