ETV Bharat / state

Wedding Procession Hostage: निकाह से पहले दूल्हे ने दहेज में मांगा ट्रैक्टर, तो बारात को बनाया बंधक - दहेज मांगने पर बारात बंधक

मुजफ्फरनगर में दहेज में ट्रैक्टर मांगने पर दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा सहित बारात को बंधक बना लिया. शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है.

दहेज मांगने पर बरातियों को बनाया बंधक
दहेज मांगने पर बारात को बनाया बंधक
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:21 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में मंगलवार को बारातियों को दहेज में ट्रैक्टर मांगना भारी पड़ गया. लड़की पक्ष ने ट्रैक्टर की मांग पर दूल्हा सहित बारात को बंधक बना लिया. आरोप लगा है कि दूल्हा और उसके पिता ने दहेज में ट्रैक्टर लिए बिना निकाह करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा और पूरी बारात को बंधक बना लिया. मामले की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दहेज मांगने पर बरातियों को बनाया बंधक

जिले में भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के ग्राम अध्यक्ष आस मोहम्मद की भतीजी महेशर की मंगलवार को शादी थी. वहीं, गांव कुल्हेड़ी में शादी का प्रोग्राम रखा गया था. महेशर का निकाह जनपद शामली के गांव भैसानी के निवासी वसीम के साथ तय हुआ था. लड़की पक्ष का कहना है कि मंगलवार को बारात के गांव आने पर सभी बारातियों को नाश्ता कराया गया. इसके बाद सभी बाराती जब निकाह में बैठे तो दूल्हा वसीम ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग कर दी. इस पर लड़की वालों ने खुद को गरीब बताते हुए दहेज में ट्रैक्टर देने में असमर्थता जताई. जिस पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने निकाह करने से इनकार कर दिया और उसके बाद बहुत हंगामा हुआ.

मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात
मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात

दहेज में ट्रैक्टर मांगे जाने की जानकारी जब गांव वालों और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यक्ताओं को मिली, तो उन्होंने दूल्हा सहित बारात को बंधक बना लिया. वहीं, इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसी के साथ आसपास के ग्रामीणों और मेहमानों ने बारातियों और दूल्हे को बैठाकर पंचायत शुरू कर दी. लड़की पक्ष की दलील है कि शादी से पहले ही लगभग चार लाख का सामान दूल्हा पक्ष को दे चुका है. पुलिस मामले की जानकारी कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात
मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात

यह भी पढ़ें:Firozabad crime : शादी की रस्में बीच में छाेड़कर दूल्हा मंडप से फरार, पिता बाेले- स्कॉर्पियो मांग रहे थे

मुजफ्फरनगर: जनपद में मंगलवार को बारातियों को दहेज में ट्रैक्टर मांगना भारी पड़ गया. लड़की पक्ष ने ट्रैक्टर की मांग पर दूल्हा सहित बारात को बंधक बना लिया. आरोप लगा है कि दूल्हा और उसके पिता ने दहेज में ट्रैक्टर लिए बिना निकाह करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा और पूरी बारात को बंधक बना लिया. मामले की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दहेज मांगने पर बरातियों को बनाया बंधक

जिले में भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के ग्राम अध्यक्ष आस मोहम्मद की भतीजी महेशर की मंगलवार को शादी थी. वहीं, गांव कुल्हेड़ी में शादी का प्रोग्राम रखा गया था. महेशर का निकाह जनपद शामली के गांव भैसानी के निवासी वसीम के साथ तय हुआ था. लड़की पक्ष का कहना है कि मंगलवार को बारात के गांव आने पर सभी बारातियों को नाश्ता कराया गया. इसके बाद सभी बाराती जब निकाह में बैठे तो दूल्हा वसीम ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग कर दी. इस पर लड़की वालों ने खुद को गरीब बताते हुए दहेज में ट्रैक्टर देने में असमर्थता जताई. जिस पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने निकाह करने से इनकार कर दिया और उसके बाद बहुत हंगामा हुआ.

मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात
मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात

दहेज में ट्रैक्टर मांगे जाने की जानकारी जब गांव वालों और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यक्ताओं को मिली, तो उन्होंने दूल्हा सहित बारात को बंधक बना लिया. वहीं, इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसी के साथ आसपास के ग्रामीणों और मेहमानों ने बारातियों और दूल्हे को बैठाकर पंचायत शुरू कर दी. लड़की पक्ष की दलील है कि शादी से पहले ही लगभग चार लाख का सामान दूल्हा पक्ष को दे चुका है. पुलिस मामले की जानकारी कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात
मुजफ्फरनगर में बंधक गई बनाई बारात

यह भी पढ़ें:Firozabad crime : शादी की रस्में बीच में छाेड़कर दूल्हा मंडप से फरार, पिता बाेले- स्कॉर्पियो मांग रहे थे

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.