ETV Bharat / state

राकेश टिकैत का ऐलान, अग्निपथ के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन होगा - Bhartiya Kisan Morcha

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है. किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल (हरियाणा) में एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के दौरान लिया गया है.

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:29 PM IST

मुजफ्फरनगर : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है. किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल (हरियाणा) में एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के दौरान लिया गया. टिकैत ने शुक्रवार को प्रदर्शन के लिए युवाओं, नागरिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के समर्थन का आग्रह किया है. उन्होंने प्रदर्शन करने वाले युवाओं से अपील की कि वह शांतपूर्वक आंदोलन करें. किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन उचित नहीं है.

टिकैत ने कहा, 'करनाल में एसकेएम समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार 24 जून को देशभर के जिला व तहसील मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन करेगा.' भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने ट्वीट किया, 'युवाओं, नागरिक संस्थाओं, दलों से एकत्रित होने की अपील है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने ये कहा.

भारतीय किसान यूनियन का 30 जून को होने वाला प्रदर्शन 24 जून को होगा.' टिकैत के संगठन भाकियू ने पहले 30 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. भाकियू कृषि कानूनों के खिलाफ एसकेएम के नेतृत्व वाले आंदोलन का हिस्सा थी. कृषि कानून वापस ले लिए गए थे. उन्होंने प्रदर्शन करने वाले युवाओं से अपील की कि वह शांतपूर्वक आंदोलन करें. किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन उचित नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है. किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल (हरियाणा) में एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के दौरान लिया गया. टिकैत ने शुक्रवार को प्रदर्शन के लिए युवाओं, नागरिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के समर्थन का आग्रह किया है. उन्होंने प्रदर्शन करने वाले युवाओं से अपील की कि वह शांतपूर्वक आंदोलन करें. किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन उचित नहीं है.

टिकैत ने कहा, 'करनाल में एसकेएम समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार 24 जून को देशभर के जिला व तहसील मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन करेगा.' भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने ट्वीट किया, 'युवाओं, नागरिक संस्थाओं, दलों से एकत्रित होने की अपील है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने ये कहा.

भारतीय किसान यूनियन का 30 जून को होने वाला प्रदर्शन 24 जून को होगा.' टिकैत के संगठन भाकियू ने पहले 30 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. भाकियू कृषि कानूनों के खिलाफ एसकेएम के नेतृत्व वाले आंदोलन का हिस्सा थी. कृषि कानून वापस ले लिए गए थे. उन्होंने प्रदर्शन करने वाले युवाओं से अपील की कि वह शांतपूर्वक आंदोलन करें. किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन उचित नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.