ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा - Muzaffarnagar latest news

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो हत्याओं के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:18 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद की जानसठ पुलिस (Jansath Kotwali area) ने देर रात चेकिंग के दौरान एक 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस और बाइक भी बरामद की है. पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में हत्या के दो मामलों में वांछित चल रहा था.

बता दें कि मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र में एक टीचर की हत्या और गाजियाबाद जनपद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या के वांछित इनामी बदमाश अजय उर्फ अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर बदमाश पर गाजियाबाद पुलिस द्वारा भी 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानसठ पुलिस की कामयाबी के बाद एसएसपी विनीत जायसवाल ने अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की.

एसएसपी विनीत जयासवाल (SSP Vineet Jaiswal) ने बताया कि 2021 में जनपद मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र में एक टीचर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्यारे अजय उर्फ अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर उस समय अस्थाई जेल भेज दिया था. जहां से ये शातिर बदमाश एक मुजरिम के साथ अदला बदली की सांठगांठ कर फरार हो गया था. इस पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया गया था तभी से ये बदमाश वांछित चल रहा था. वहीं, गाजियाबाद जनपद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में भी एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर इस शातिर अपराधी अजय उर्फ अजीत ने अपने परिवार के साथ मिलकर उस शव की पहचान खुद के रूप में कराई थी.

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद से खुली पोल तो रद्द किया कार्यक्रम

मुजफ्फरनगरः जनपद की जानसठ पुलिस (Jansath Kotwali area) ने देर रात चेकिंग के दौरान एक 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस और बाइक भी बरामद की है. पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में हत्या के दो मामलों में वांछित चल रहा था.

बता दें कि मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र में एक टीचर की हत्या और गाजियाबाद जनपद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या के वांछित इनामी बदमाश अजय उर्फ अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर बदमाश पर गाजियाबाद पुलिस द्वारा भी 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानसठ पुलिस की कामयाबी के बाद एसएसपी विनीत जायसवाल ने अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की.

एसएसपी विनीत जयासवाल (SSP Vineet Jaiswal) ने बताया कि 2021 में जनपद मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र में एक टीचर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्यारे अजय उर्फ अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर उस समय अस्थाई जेल भेज दिया था. जहां से ये शातिर बदमाश एक मुजरिम के साथ अदला बदली की सांठगांठ कर फरार हो गया था. इस पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया गया था तभी से ये बदमाश वांछित चल रहा था. वहीं, गाजियाबाद जनपद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में भी एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर इस शातिर अपराधी अजय उर्फ अजीत ने अपने परिवार के साथ मिलकर उस शव की पहचान खुद के रूप में कराई थी.

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद से खुली पोल तो रद्द किया कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.