मुजफ्फरनगर: जनपद में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अपने-अपने कार्यालय पर तालाबंदी कर कोर्ट प्रांगण के गेट पर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बार संघ के सभी अधिवक्ताओं ने अपना काम बंद रखा और धरने में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: 4 मार्च से 8 मार्च तक दर्ज कराई जा सकेंगी पंचायत आरक्षण पर आपत्ति
सुसाइड नोट में विधायक का नाम भी है शामिल
मेरठ में वकील की आत्महत्या के मामले को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कचहरी में नो वर्क का ऐलान किया गया. सभी अधिवक्ताओं ने अपने चेम्बरों में तालाबंदी कर अपना रोष प्रकट किया. कुछ दिन पूर्व मेरठ जनपद में अधिवक्ता ओमकार सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक अधिवक्ता ने मेरठ से विधायक दिनेश खटीक सहित 14 लोगों के नाम का जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया था. साथ ही सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
वकीलों ने बंद किया काम
धरने पर बैठे मुजफ्फरनगर बार संघ के सह सचिव मोहम्मद मोहतसीम की माने तो पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर सभी 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. इसके चलते गुरुवार को अधिवक्ता केंद्रीय संघर्ष समिति के आवाह्न पर जनपद के सभी अधिवक्ताओं ने तालाबंदी कर दी और और एक दिन का धरना दिया.