मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद मुजफ्फरनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ भी की थी.
- उपद्रवियों ने सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया था.
- 41 बाइकों और 11 कारों को आग के हवाले कर दिया गया था.
- जलने वाली कुछ गाड़ियां सरकारी अधिकारियों की भी थीं.
- इसके बाद पुलिस ने मीनाक्षी चौक की 67 दुकानों को सील किया था.
- पुलिस प्रशासन ने बुधवार को इन दुकानों की सील खोलना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: शहर के प्रमुख चौराहों पर उपद्रवियों के लगाए गए पोस्टर
पुलिस ने दुकान मालिकों से प्रार्थना पत्र के साथ एक एफिडेविट भी लिया, जिसमें उपद्रव में किसी भी तरह की संलिप्ता न होना बताया गया है. इसके साथ ही भविष्य में जब भी पुलिस को जांच में इनकी जरूरत पड़ेगी तो ये तैयार मिलेंगे. पुलिस ने अब तक 40 से ज्यादा दुकानों की सील खोल दी है.