मुजफ्फरनगर: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को भी नहर में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, सोमवार देर रात को पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में पप्पू ने पत्नी डोली की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी पति घटना को अंजाम देकर तीन मासूमों को लेकर फरार हो गया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपनी दो बेटी और एक बेटे को भी गंग नहर में फेंक दिया. पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए नहर में गोताखोरों की टीम लगाई है, लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
आरोपी ने कबूल की यह बात
आरोपी पप्पू ने खुद कबूल किया है कि पत्नी द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर उसने उसको गोली मार दी. साथ ही अपने तीन बच्चों को भी गंग नहर में धक्का देकर उनकी भी जीवनलीला समाप्त कर दी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद तमंचा बरामद कर लिया है.
पढ़ें- यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल शाम को सीएम योगी से मिलेंगी