मुजफ्फरनगर: जिले के मोरना गांव से युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. युवती की बरामदगी की मांग को लेकर पीडि़त पक्ष के लोग थाने पहुंचे. इसके बाद गांव में भी सैंकड़ो लोगों ने युवती की बरामदगी की मांग उठाई.
जानकारी के मुताबिक मामला दो अलग-अलग जातियों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है. भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पास के गांव का एक युवक उसकी बेटी को बहलाकर कहीं ले गया है. पिता ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री घर से पचास हजार नकद व सोने चांदी के आभूषण भी ले गई है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विराट उर्फ विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शनिवार को पीडि़त पक्ष के लोग इकट्ठा होकर भोपा थाना पहुंचे. वहां उन्होंने युवती की बरामदगी की मांग की, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने युवती की बरामदगी की मांग उठाई. इस घटना को लेकर आस-पास के गांवों में रोष बढ़ता जा रहा है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस युवती को बरामद कर लेगी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उधर, इस मामले के लेकर गांव में तनाव रहा.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत पर उठे कई सवाल, आखिर शव ऐसी हालत में क्यों मिला?