ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस ने किशोर को रौंदा, मौत

मुजफ्फनगर जिले में मदरसे से वापस घर जा रहे किशोर को रोडवेज बस ने कुचल दिया. हादसे में किशोर की मौत हो गई. वहीं बस चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

रोडवेज बस ने किशोर को रौंदा
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 11:47 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना रामराज क्षेत्र में मदरसे से वापस घर जा रहे एक किशोर को कुचल दिया. इस हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद बस चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर किशोर का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोडवेज बस ने किशोर को रौंदा
  • रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी में मदरसे से अपने घर वापस लौट रहे कामिल को तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने कुचल दिया.
  • घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को अपनी हिरासत में ले लिया.
  • मौके पर पहुंचे कामिल के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा भी किया.
  • ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग कर रहे थे.
  • किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया.
  • पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.

रोडवेज बस की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बाद में एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझाकर किशोर का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
आलोक शर्मा, एसपी



मुजफ्फरनगर: जिले के थाना रामराज क्षेत्र में मदरसे से वापस घर जा रहे एक किशोर को कुचल दिया. इस हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद बस चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर किशोर का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोडवेज बस ने किशोर को रौंदा
  • रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी में मदरसे से अपने घर वापस लौट रहे कामिल को तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने कुचल दिया.
  • घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को अपनी हिरासत में ले लिया.
  • मौके पर पहुंचे कामिल के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा भी किया.
  • ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग कर रहे थे.
  • किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया.
  • पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.

रोडवेज बस की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बाद में एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझाकर किशोर का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
आलोक शर्मा, एसपी



Intro:मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस से कुचल कर छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
मुज़फ्फरनगर। जिले के थाना रामराज क्षेत्र में एक रोडवेज की बस ने मदरसे से पढ़कर वापस घर जा रहे एक छात्र को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक ने मौके से फरार होने की प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान पजिरनों ने हंगामा भी किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर छात्र का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Body: रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी में मदरसे से पढ़कर अपने घर वापस लौट रहे कामिल (12) को तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा कर कुछ दूर आगे जाकर उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। हादसे में कामिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, मौके पर पहुंचे कामिल के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग कर रहे थे। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि सुबह थाना रामराज क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बाद में एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा बुझाकर छात्र का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाइट— आलोक शर्मा (एसपी देहात, मुज़फ्फरनगर)
विजुअल— पोस्टमार्टम पहुंचे छात्र के परिजन

अजय चौहान
9897799794Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.