मुजफ्फरनगर: अपनी आवाज बुलंद कर किसानों को अपना हक मांगने की लड़ाई लड़ने की राह दिखाने वाले किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की शुक्रवार की 9वीं पुण्यतिथि थी. लॉकडाउन की वजह से भारतीय किसान यूनियन की राजधानी और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जन्म स्थली कस्बा सिसौली में हवन पूजन के साथ उनकी पुण्यतिथि को सादगी के साथ मनाया गया.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया प्रधानमंत्री रिलीफ फंड ने दान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे चौधरी राकेश टिकैत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किसानों और मजदूरों की मदद के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 2 लाख रुपये का चेक और बच्चों द्वारा इकट्ठे किए गए 73 किलो सिक्के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को सौंपे.
साथ ही भारी मात्रा में सैनिटाइजर भी दिया गया. इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज उन्होंने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 2 लांख रुपये का चेक दिया. साथ ही 73 किलो सिक्के जिलाधिकारी को सौंपे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में आज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा इसी तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं.
मजदूर ही करता है देश का निर्माण
उन्होंने कहा कि देश का मजदूर ही देश का निर्माण करता है और किसान अन्नदाता है. सरकार को इनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए, जो मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे हैं. उन मजदूरों की मदद करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की घोषणा को लेकर कहा कि सरकार को किसानों का बिजली का बिल माफ कर देना चाहिए और 1 साल का ब्याज भी माफ करना चाहिए.