मुजफ्फरनगरः एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. मुजफ्फरनगर कोतवाली के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल शादाब उर्फ भीम और उसके अन्य 8 साथियों को पुलिस ने एक ब्रेजा कार और लगभग 750 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. बरामद स्मैक की कीमत बाजार में 60 लाख से अधिक की बताई जा रही है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त मुजफ्फरनगर जिले के ही रहने वाले हैं.
एसपी देहात नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है. वहलना चौकी पर कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोका. वह नहीं रुके तो पुलिस ने उनका पीछा किया और उनको गिरफ्तार किया.
पूछताछ में शादाब और समीर दो बड़े अपराधियों का नाम सामने आया है. शादाब मीनू गैंग का सक्रिय अपराधी है और कोतवाली का टॉप टेन अपराधी है. वहीं समीर पुत्र समीम जानसठ थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. कुल मिलाकर 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 750 ग्राम स्मैक जिसकी राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 60 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक करोड़ से भी अधिक कीमत बताई जा रही है. पकड़े गए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी हंडिया मोहल्ला, राहुल पुत्र बालेंद्र निवासी ग्राम रेई थाना छपार, सोनू पुत्र राजवीर मोहल्ला रामपुरी, अकाश पुत्र अर्जुन रामपुरी थाना कोतवाली नगर, आमिर पुत्र सईद, अहसान पुत्र अशफाक निवासी हाजीपुर, समीर पुत्र शमीम निवासी जानसठ, अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी, रिषभ पुत्र मुकेश थाना नई मंडी है.