ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत - मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 6 की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. इन सड़क हादसों की चपेट में आए कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसोंं की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

मुजफ्फरनगर सड़क हादसों में छह लोगों की मौत.
मुजफ्फरनगर सड़क हादसों में छह लोगों की मौत.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:52 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने घायलों को सम्बंधित चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया है. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

थाना फुगाना के गांव करौदा महाजन निवासी तीन युवक शुभम उर्फ हिमांशु पुत्र अनिल, विजय पुत्र संजीव और रामदिया पुत्र मंगू तीनों अपने गांव जा रहे थे. शुक्रवार को तीनों युवक शामली जनपद के सीमावर्ती गांव लिसाढ़ में वर्जिश करने के लिए गए थे. वर्जिश करने के बाद तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे. मेरठ-करनाल हाई-वे पर करौदा महाजन गांव के मुख्य द्वार के पास सड़क पार करते समय वे कार की चपेट में आ गए. कार की टक्कर से बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने तीनों युवकों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों ने शुभम उर्फ हिमांशु पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रामदिया पुत्र मंगू को चिकित्सालय से मेरठ रेफर किया गया. वहीं तीसरा युवक विजय पुत्र संजीव घायल अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती है. शुभम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फुगाना थाना के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.


वहीं बुढ़ाना थाना क्षेत्र में बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मार्ग पर हिंडन नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 9 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है. कस्बे के हिंडन नदी पुल के पास एक बालक मुजम्मिल पुत्र अब्दुल करीम सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बालक घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

तीसरी दुर्घटना
पुरकाजी थाना क्षेत्र में कम्हेड़ा गंगनहर पटरी पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर लगने से एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया. मामले में मतृक के पिता ने रिपोर्ट कराई है. गुरूवार की देर रात्रि नोएडा से विकास कुमार व रमेश कुमार बाइक से हरिद्धार जा रहे थे. इसी दौरान कम्हेडा गंगनहर पटटी पर विपरीत दिशा सें तेज गति से आ रहे कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को पीएचसी भिजवाया, जहां रास्ते में घायलों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मतृकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मतृक विकास के पिता राम कुमार ने कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मुजफ्फरनगर: जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने घायलों को सम्बंधित चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया है. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

थाना फुगाना के गांव करौदा महाजन निवासी तीन युवक शुभम उर्फ हिमांशु पुत्र अनिल, विजय पुत्र संजीव और रामदिया पुत्र मंगू तीनों अपने गांव जा रहे थे. शुक्रवार को तीनों युवक शामली जनपद के सीमावर्ती गांव लिसाढ़ में वर्जिश करने के लिए गए थे. वर्जिश करने के बाद तीनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे. मेरठ-करनाल हाई-वे पर करौदा महाजन गांव के मुख्य द्वार के पास सड़क पार करते समय वे कार की चपेट में आ गए. कार की टक्कर से बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने तीनों युवकों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों ने शुभम उर्फ हिमांशु पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रामदिया पुत्र मंगू को चिकित्सालय से मेरठ रेफर किया गया. वहीं तीसरा युवक विजय पुत्र संजीव घायल अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती है. शुभम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फुगाना थाना के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.


वहीं बुढ़ाना थाना क्षेत्र में बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मार्ग पर हिंडन नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 9 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है. कस्बे के हिंडन नदी पुल के पास एक बालक मुजम्मिल पुत्र अब्दुल करीम सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बालक घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

तीसरी दुर्घटना
पुरकाजी थाना क्षेत्र में कम्हेड़ा गंगनहर पटरी पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर लगने से एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया. मामले में मतृक के पिता ने रिपोर्ट कराई है. गुरूवार की देर रात्रि नोएडा से विकास कुमार व रमेश कुमार बाइक से हरिद्धार जा रहे थे. इसी दौरान कम्हेडा गंगनहर पटटी पर विपरीत दिशा सें तेज गति से आ रहे कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को पीएचसी भिजवाया, जहां रास्ते में घायलों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मतृकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मतृक विकास के पिता राम कुमार ने कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.