मुजफ्फरनगर: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में भी रविवार को कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गई हैं. कोरोना की वजह से जिले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
सरकार देश में फैली वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जनता को घरों में रहने की हिदायत दे रही है. वहीं नागरिकों को अपनी खुद की सुरक्षा के लिए मास्क, सामाजिक दूरी और हाथों को साबुन से बार-बार धोने की अपील भी की जा रही है. जिला प्रसाशन द्वारा नगर में लॉकडाउन के चलते सैनिटाइज भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, जिससे लोग भी डरे हुए हैं.
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि जिले में रविवार को 839 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई है, जिसमें 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गई है, जो जनपद के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.