मुजफ्फरनगरः जिले में गुरुवार को कोरोना के 31 नए मरीज मिले. एक मरीज की मौत हो गई. इलाज के बाद अस्पताल से 19 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 244 हो गई. जिले में कोरोना से अभी तक कुल 107 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक मरीज ने कूदकर दी जान
देश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार सजग है. इसी क्रम में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरा कर लिया है. इसके बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है, जबकि प्रदेश स्तर पर कोरोना के मरीजों में कमी देखी जा रही है. गुरुवार को बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित 51 वर्षीय राजकुमार पुत्र रोहताश निवासी लालबाग, पचेंड़ा रोड ने पाचंवी मंजिल से छलांग लगा दी. इससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने दी जान
इन क्षेत्रों में मिले कोरोना के नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मिले संक्रमितों में दीपचंद कॉलोनी के दो, जाट कॉलोनी के दो, ब्रह्मपुरी का एक, खालापार का एक, नई मंडी का एक, केवलपुरी के चार, सरवट फाटक का एक, इंदिरा कॉलोनी का एक, भरतिया कॉलोनी का एक, रामपुरी का एक, रामपुरम का एक, अमित विहार का एक, सूजडू का एक शामिल हैं. इसके अलावा बघरा में एक, चरथावल में दो, जानसठ में एक, खतौली में आठ, मोरना में एक संक्रमित मिला है.