मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजारी बदमाश गुलबहार उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गुलबहार के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग
थाना शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से रोहाना के जंगल में बदमाशों के होने की सूचना मिली. जिस पर शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा व रोहाना चौकी प्रवेश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रोहाना-छपार स्थित जंगल के पास चेकिंग शुरू कर दिया. इस दौरान दो बाइक सवार आते दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रोका तो फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.
बदमाश के पैर में लगी गोली
इसके बाद मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की घेराबंदी करते हुए पुलिस की गोली पैर लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश गुलबहार निवासी मुजफ्फरनगर घायल हो गया. जबकि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश गुलबहार के कब्जे से मोटरसाइकिल, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-हे भगवान! 13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत
पकड़े गए बदमाश पर कई मुकदमे हैं दर्ज
बता दें कि घायल बदमाश गुलबहार के खिलाफ मुजफ्फरनगर जनपद में लूट, हत्या, गैंगस्टर चोरी जैसे संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश गुलबहार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.