मुजफ्फरनगर: जिले के सभी मदरसों का सर्वे (survey of madrasas) गुरुवार को पूरा हो गया. कुल 352 में 238 मदरसे बिना मान्यता के चलते मिले. 114 मदरसों का ही पंजीकरण मिला. गुरुवार को सर्वे का काम पूरा हो गया. शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए गए थे. गुरुवार को जनपद के सभी मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है. मुजफ्फरनगर में भी जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के साथ-साथ जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के सभी मदरसों का सर्वे किया गया. इसमें कुल 352 मदरसों में 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले, जबकि 114 मदरसे ही पंजीकृत मिले.
जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि शासन के आदेश पर मुजफ्फरनगर में सभी मदरसों का सर्वे किया गया, जिसमें 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले. 114 का ही रजिस्ट्रेशन मिला. शासन के आदेश पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की 11 बिंदुओं पर जांच की गई थी. रिपोर्ट शासन को भेज दी है. बिना पंजीकरण वाले मदरसों में कई कमियां मिलीं हैं.