चंदौली: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव में शुक्रवार की सुबह युवक का शव पड़ा मिला. युवक के गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. सूचना के बाद एसपी समेत सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि, हाइवे किनारे एक युवक का शव मिला था. हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही मामसे का खुलासा किया जाएगा.
बता दें कि, मृतक की पहचान शेरुका गांव निवासी शैलेन्द्र के रूप में हुई, जोकि चन्दौली में वेलकम इंटरप्राइजेज कंपनी में कार्यरत था. पिछले दो दिनों से युवक घर से गायब था. खोजबीन के बाद युवक के परिजनों ने गुरुवार शाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस जांच शुरू की थी. पुलिस को युवक की बाइक देर रात हाइवे किनारे लावारिस पड़ी मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पूरी रात सर्च ऑपरेशन किया.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या
ऑपरेशन के बाद सुबह जब पुलिस दोबारा लीलापुर पहुंची, तो वहां कुछ खून की छींटें दिखाई दी. पुलिस ने खोजबीन की, तो मृतक शैलेंद्र की लाश हाइवे के नाले में पड़ी मिली. पुलिस ने युवक की लाश को नाले से बाहर निकाला. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, मामले की तफ्तीश में लोकल पुलिस, स्वाट टीम के अलावा फॉरेंसिक की टीम भी जुटी है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में अब तक किसी तरह की पारिवारिक दुश्मनी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. ऐसे में पुलिस किसी नजदीकी के घटना की वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है. फिलहाल, पुलिस एएसपी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़े-प्यार की सजा मौत, प्रेमिका के पिता ने प्रेमी का गला दबाकर की हत्या