चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया, ताकि लोग घरों में रहें और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इन सब के बीच सफाईकर्मी कोविड-19 से लड़ाई में योद्धा के रूप में दिनरात लड़ रहे हैं.
![सफाई कर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-coronawarriors-dry-7203256_01052020133654_0105f_1588320414_415.jpg)
जिले के दीनदयाल नगर वार्ड नं 5 बिछड़ी में युवाओं ने शुक्रवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना योद्धा सफा कर्मी का अभिनंदन किया. इस दौरान पहले उनका हाथ धुलवाया और सैनिटाइज किया, जिसके बाद युवाओं ने उनपर पुष्प वर्षा की. साथ ही इम्युनिटी पॉवर मजबूत रहे इसलिए सम्मान के रूप में फल भी दिए.
कोरोना वारियर्स का सम्मान करने वाले युवाओं ने कहा कि इस महामारी के दौर में निश्चित रूप से आप का कार्य श्रेठ है. आप लोग की वजह से ही हम लोग घरों में सुरक्षित हैं. आप के जज्बे को सैल्यूट है.