चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब यह युवक जीवित्पुत्रिका के पर्व पर कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई.
दरअसल रजेश यादव अपने बेटे की मन्नत पूरी करने के लिए गुरुवार को जीवित्पुत्रिका पर्व पर फल की खरीदारी करने बाजार गया था. खरीदारी करने के बाद जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हो गया. युवक की चींख-पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोग पहुंच गए और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन इस घटना के चलते घर और गांव में मातम पसरा हुआ है, तो वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.