ETV Bharat / state

चंदौली में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, चोरी के दौरान पिटाई का आरोप

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 3:46 AM IST

चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी नवनीत सिंह उर्फ बीरू की शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि नवनीत बीते दिनों नवनीत गांव के ही वकील अंसारी के घर में चोरी की नियत से घुसा था. वहां सभी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और बेरहमी से पीट दिया. इससे ही उसकी मौत हुई है.

धानापुर थाना.
धानापुर थाना.

चंदौलीः धानापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी नवनीत सिंह उर्फ बीरू (21) की शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि नवनीत बीते दिनों नवनीत गांव के ही वकील अंसारी के घर में चोरी की नियत से घुसा था. इस दौरान परिजन जग गए और शोर मचा दिया. इस पर पड़ोसी भी जाग गए. सभी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और बेरहमी से पीट दिया. पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मारपीट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजकर कार्रवाई में जुटी है.

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि घटना 30 मार्च की रात की है. इस दिन नवनीत चोरी के लिए गया था. इसी दौरान पकड़े जाने लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक की हालत नाजुक हो गई तो उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. वहां इलाज के दौरान नवनीत ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः चंदौली में रिटायर्ड रेल कर्मी की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


हिस्ट्रीशीटर है नवनीत
धानापुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया की पुलिस इस मामले में दो आरोपितों जावेद अंसारी, उमर अंसारी को जेल भेज चुकी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नवनीत सिंह के खिलाफ धानापुर थाने में चोरी, छिनैती और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है.

घटना को लेकर हैं कई तरह की चर्चाएं
क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि नवनीत और उसका एक अन्य साथी क्षेत्र में साइकिल, मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी करते थे. पिछले दिनों पहाड़पुर गांव में दोस्तों के बीच चोरी के माल के बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट हो गई थी. इसमें नवनीत बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई.

चंदौलीः धानापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी नवनीत सिंह उर्फ बीरू (21) की शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि नवनीत बीते दिनों नवनीत गांव के ही वकील अंसारी के घर में चोरी की नियत से घुसा था. इस दौरान परिजन जग गए और शोर मचा दिया. इस पर पड़ोसी भी जाग गए. सभी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और बेरहमी से पीट दिया. पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मारपीट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजकर कार्रवाई में जुटी है.

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि घटना 30 मार्च की रात की है. इस दिन नवनीत चोरी के लिए गया था. इसी दौरान पकड़े जाने लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक की हालत नाजुक हो गई तो उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. वहां इलाज के दौरान नवनीत ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः चंदौली में रिटायर्ड रेल कर्मी की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


हिस्ट्रीशीटर है नवनीत
धानापुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया की पुलिस इस मामले में दो आरोपितों जावेद अंसारी, उमर अंसारी को जेल भेज चुकी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नवनीत सिंह के खिलाफ धानापुर थाने में चोरी, छिनैती और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है.

घटना को लेकर हैं कई तरह की चर्चाएं
क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि नवनीत और उसका एक अन्य साथी क्षेत्र में साइकिल, मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी करते थे. पिछले दिनों पहाड़पुर गांव में दोस्तों के बीच चोरी के माल के बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट हो गई थी. इसमें नवनीत बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.