ETV Bharat / state

बहन की शादी में शरीक होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, 3 अन्य घायल

चंदौली में तेज रफ्तार (high speed) ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फरार. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 3 लोग घायल हो गए. वह महिला अपनी बहन की शादी (sister wedding) में शरीक होने जा रही थी.

सड़क दुर्घटना के बाद जुटी भीड़
सड़क दुर्घटना के बाद जुटी भीड़
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:24 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी ओमप्रकाश गुप्ता (30) अपनी पत्नी सीमा गुप्ता (25) व बच्चे शिवांश (6 ) और दिव्यांश (4) के साथ सैयदराजा क्षेत्र के चारी गांव अपनी ससुराल आ रहे थे. यहां उन्हें साली की शादी में शरीक होना था. जैसे ही वो जसौली गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे से सीमा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: चन्दौली: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक अन्य घायल

वहींं, ओमप्रकाश, शिवांश व दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सर्विस रोड (service road) पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. इससे आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी. सदर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए. वहीं, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी ओमप्रकाश गुप्ता (30) अपनी पत्नी सीमा गुप्ता (25) व बच्चे शिवांश (6 ) और दिव्यांश (4) के साथ सैयदराजा क्षेत्र के चारी गांव अपनी ससुराल आ रहे थे. यहां उन्हें साली की शादी में शरीक होना था. जैसे ही वो जसौली गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे से सीमा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: चन्दौली: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक अन्य घायल

वहींं, ओमप्रकाश, शिवांश व दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सर्विस रोड (service road) पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. इससे आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी. सदर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए. वहीं, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.