चंदौली: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एयर फोर्स में तैनात विंग कमाण्डर बहादुर थापा पोर्टिगो एरिया में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद यात्रियों व सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आरपीएफ कर्मियों की मदद से उन्हें रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद फिलहाल वह स्वस्थ हैं.
दरअसल 27 जनवरी की रात 2 बजे डीडीयू जंक्शन के पोर्टिको एरिया में एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. यह देखकर पोर्टिको एरिया में तैनात आरपीएफ जवान मोहम्मद शहाबुद्दीन व अन्य आरपीएफ कर्मियों की तरफ से इसकी सूचना उप निरीक्षक बाल गंगाधर और उपस्टेशन प्रबंधक भी दी गई.
इसके बाद इलाज के लिए आरपीएफ जवानों की मदद से रेल लोको अस्पताल भेजवाया गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद यात्री को होश आ गया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम टाप बहादुर थापा निवासी लुम्बिनी, नेपाल बताया. जो कि भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं. यह ट्रेन नंबर 02423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली से यहां पहुंचे थे. डिब्रूगढ़ राजधानी से दीनदयाल जंक्शन उतरकर गोरखपुर जाने के लिए पोर्टिको एरिया में बैठे हुए थे.
उन्होंने बताया कि इस दौरान वह पानी लेने के लिए स्टॉल पर गए और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि विंग कमांडर थापा डायबिटीज के मरीज हैं. इनका शुगर का लेवल अत्यधिक बढ़ जाने के कारण अचानक बेहोश हो गए थे. समय रहते इलाज न मिलता तो वे कोमा में भी जा सकते थे. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है.