चंदौली: प्रशासनिक लापरवाही के चलते जिले के क्रय केंद्रों पर हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा गया है. मंगलवार को हुई बारिश के चलते मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति में किसानों का लगभग 250 क्विंटल से अधिक गेहूं भीग गया. मौके पर कोई भी अफसर किसानों का हाल जानने नहीं पहुंचा. किसान भी मायूस होकर अपनी किस्मत पर आंसू बहाते दिखे, लेकिन डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने किसी तरह के नुकसान से साफ इनकार किया है.
50 की बजाय 40 केंद्रों पर हो रही खरीदारी
किसानों से गेहूं की खरीद करने के लिए कुल 50 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. इसमें सुचारू रूप से 40 क्रय केंद्रों पर खरीद हो रही है, लेकिन खरीद की गति बहुत धीमी है. इसके चलते किसानों को अपनी बारी का इंतजार करने में सप्ताह भर से अधिक समय लग रहा है. वहीं, तौल कराने के लिए किसान क्रय केंद्रों पर उपज को रखकर इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार सुबह हुई बारिश ने अफसरों के तमाम दावों की पोल खोल दी.
सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया
नवीन मंडी समिति स्थित क्रय केंद्रों की हालत देखते बन रही थी. यहां करीब सैकड़ों क्विंटल गेहूं खुले आसमान में रखा होने के चलते भीग गया. किसानों ने जैसे-तैसे तिरपाल के सहारे उपज को बचाने की कोशिश की, लेकिन जलभराव के चलते उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इसके अलावा चकिया, चहनिया, शहाबगंज तथा बरहनी इलाके के क्रय केंद्रों पर समुचित व्यवस्था का अभाव देखने को मिला. पिछले दिनों हुई बारिश में भी गेहूं भीग गया था. इसके बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मीटिंग बुलाकर चेताया था कि क्रय केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की जाए, लेकिन रसूखदार आरएमओ साहब पर इस आदेश का कोई असर नहीं दिखा. दुर्व्यवस्थाओं के बीच मंगलवार को फिर गेहूं की खेप बारिश में भीग गई.
नहीं हो रही खरीद
बारिश से परेशान किसानों का हाल जानने पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को मुख्यालय के मंडी परिसर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे. लापरवाह अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. विधायक ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण किसानों की गेहूं खरीद नहीं हो पा रही है.
विधायक ने हेल्पलाइन नम्बर किया जारी
विधायक ने आरोप लगाया कि बिचौलियों से खरीद कर लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है. किसानों की खरीद नहीं हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं. साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर 9453949494 को बतौर किसान हेल्पलाइन सार्वजनिक किया. किसानों से गेहूं खरीद में समस्या आने पर फोन करने की अपील की.
किसानों ने अव्यवस्था का लगाया आरोप
किसानों ने बताया कि गेहूं की खरीद में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है. तीन से चार दिन पहले का टोकन किसानों को मिला है, लेकिन उनकी खरीद नहीं हो पा रही है. रोजाना सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है. नतीजा यह रहा कि उठान न होने के चलते गेहूं पानी में भीग गया. किसी तरह नाली बनाकर पानी को बाहर किया गया.
डिप्टी आरएमओ ने डाला पर्दा
इस पूरे मामले पर डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव पर्दा डालते नजप आए. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है, जो गेहूं भीग गया उसकी खरीदारी भी की जाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वसूली की जाएगी.