ETV Bharat / state

अस्पताल के बेड पर कुत्ते का वायरल वीडियो मामले में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के निर्देश - Viral video of dog on hospital bed

चंदौली में अस्पताल के बेड पर बैठे कुत्ते का वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जांच के निर्देश दिए हैं. इस बाबत अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया गया है.

डिप्टी सीएम ने दिए जांच के निर्देश
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के निर्देश
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:53 PM IST

चन्दौली: जिला अस्पताल के बेड पर कुत्तों के वायरल वीडियो का मामला जिले के स्वास्थ्य महकमें के लिए गले की हड्डी बन गई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने शनिवार की शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह से मिलकर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली. वहीं, अस्पताल के बेड पर कुत्ता बैठने के बाबत जवाब-तलब किया. साथ ही इस घटना के समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की जानकारी भी ली.

विदित हो कि शुक्रवार को कई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अस्पताल के बेड पर एक कुत्ता बैठा हुआ था. यह वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज का था. वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर जिलाधिकारी चंदौली ईशा दूहन व मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली को अवगत कराया और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. ताकि इस प्रकरण के लिए जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें.

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को अस्पताल पर पहुंचकर जानकारी ली. आगे से इस प्रकार की लापरवाही न होने पाए इसके लिए आगाह किया. सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के जानकारी में है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर जानकारी ली. जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को लेकर प्रेषित की जाएगी.

चन्दौली: जिला अस्पताल के बेड पर कुत्तों के वायरल वीडियो का मामला जिले के स्वास्थ्य महकमें के लिए गले की हड्डी बन गई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने शनिवार की शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह से मिलकर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली. वहीं, अस्पताल के बेड पर कुत्ता बैठने के बाबत जवाब-तलब किया. साथ ही इस घटना के समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की जानकारी भी ली.

विदित हो कि शुक्रवार को कई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अस्पताल के बेड पर एक कुत्ता बैठा हुआ था. यह वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज का था. वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर जिलाधिकारी चंदौली ईशा दूहन व मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली को अवगत कराया और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. ताकि इस प्रकरण के लिए जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें.

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को अस्पताल पर पहुंचकर जानकारी ली. आगे से इस प्रकार की लापरवाही न होने पाए इसके लिए आगाह किया. सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के जानकारी में है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर जानकारी ली. जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को लेकर प्रेषित की जाएगी.

यह भी पढे़ं: चंदौली के सरकारी अस्पताल में बेड आराम फरमा रहा कुत्ता, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.