ETV Bharat / state

चंदौली: एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा - एंटी करप्शन टीम

यूपी के चन्दौली में एंटी करप्शन टीम ने सकलडीहा विकास खंड कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी विनोद सिंह पर सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है.

ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:20 AM IST

चंदौली: जिले के सकलडीहा ब्लॉक के पीथापुर में एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप है कि उसके द्वारा हैंडपंप लगवाने के नाम पर 5 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी और पैसा न देने पर हैंडपंप न लगाने की धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद को पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.

दअरसल, विकास खंड सकलडीहा के पीथापुर गांव निवासी संजय सिंह ने 10 अगस्त को बीडीओ सकलडीहा के पास एक हैण्डपम्प के बाबत आवेदन दिया था. इसे बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को फारवर्ड करते हुए मौका मुआयना कर कार्रवाई की बात कही, लेकिन आरोपी वीडीओ ने मौका मुआयना करने के बाद आवेदनकर्ता से हैण्डपम्प लगवाने के एवज में 5 हजार रुपये की डिमांड की. आवेदनकर्ता संजय प्रताप सिंह वीडीओ के पैसे की डिमांड की अनदेखी करते हुए लगातार हैण्डपम्प लगवाने की बात कहता रहा. वहीं ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह भी लगातार इसे अनसुना करते रहे और हैण्डपम्प नहीं लग सका.

इसके बाद 18 अगस्त को आवेदनकर्ता संजय प्रताप सिंह ने घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की. प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई. इसके बाद डीएम चन्दौली नवनीत सिंह चहल की अनुमति से एंटी करप्शन टीम दो अधिकारियों को लेकर सकलडीहा ब्लॉक पहुंची. यहां शिकायतकर्ता संजय के साथ एंटी करप्शन की टीम ने रणनीति बनाते हुए केमिकल युक्त पैसे के साथ वीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

चंदौली: जिले के सकलडीहा ब्लॉक के पीथापुर में एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप है कि उसके द्वारा हैंडपंप लगवाने के नाम पर 5 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी और पैसा न देने पर हैंडपंप न लगाने की धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद को पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.

दअरसल, विकास खंड सकलडीहा के पीथापुर गांव निवासी संजय सिंह ने 10 अगस्त को बीडीओ सकलडीहा के पास एक हैण्डपम्प के बाबत आवेदन दिया था. इसे बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को फारवर्ड करते हुए मौका मुआयना कर कार्रवाई की बात कही, लेकिन आरोपी वीडीओ ने मौका मुआयना करने के बाद आवेदनकर्ता से हैण्डपम्प लगवाने के एवज में 5 हजार रुपये की डिमांड की. आवेदनकर्ता संजय प्रताप सिंह वीडीओ के पैसे की डिमांड की अनदेखी करते हुए लगातार हैण्डपम्प लगवाने की बात कहता रहा. वहीं ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह भी लगातार इसे अनसुना करते रहे और हैण्डपम्प नहीं लग सका.

इसके बाद 18 अगस्त को आवेदनकर्ता संजय प्रताप सिंह ने घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की. प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई. इसके बाद डीएम चन्दौली नवनीत सिंह चहल की अनुमति से एंटी करप्शन टीम दो अधिकारियों को लेकर सकलडीहा ब्लॉक पहुंची. यहां शिकायतकर्ता संजय के साथ एंटी करप्शन की टीम ने रणनीति बनाते हुए केमिकल युक्त पैसे के साथ वीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.