ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ की पूजा कर चंदौली पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंडित दीनदयाल को दी श्रद्धांजलि - उपराष्ट्रपति विश्वनाथ मंदिर दौरा

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ व काल भैरव के दर्शन किए. उपराष्ट्रपति आगमन के मद्देनजर चंदौली के प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है. उपराष्ट्रपति ने चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 12:38 PM IST

वाराणसी/चंदौली: वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किए. पत्नी के साथ दर्शन-पूजन के बाद उपराष्ट्रपति चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. गंगा आरती में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किए थे. वहीं, दोपहर में लंच करने के बाद वह शाम को लगभग 4:30 बजे वाराणसी से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.


वहीं, चंदौली आगमन को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर सपरिवार भ्रमण किए. साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर दयालु रहे. उपराष्ट्रपति ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन में एकात्म मानववाद के प्रणेता की चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उपराष्ट्रपति आगमन के मद्देनजर प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है.

vice president

यह भी पढ़ें- बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू


यातायात पुलिस ने पड़ाव की ओर जाने से सभी वाहनों पर रोक लगा दी है. पुलिस के ओर से विभिन्न पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. जो कि, शनिवार को सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम के समाप्त होने के एक घंटे बाद तक लागू रहेगी. वहीं, परीक्षा केंद्र तक जाने वाले छात्र-छात्राओं को केंद्र तक जाने की छूट रहेगी. बशर्ते उन्हें आइडी दिखानी होगी.

चंदौली में लागू रहेगा डायवर्जन

पचफेड़वा तिराहा- चंदौली की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहन जो वाराणसी की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें इस प्वाईंट से NH-2 की ओर डायवर्ट करते हुए वाराणसी भेजा जाएगा.
चकिया तिराहा- सकलडीहा की ओर से आने वाले सभी मालवाहक और वाराणसी जाने वाले वाहनों को यहां से डायवर्ट करते हुए चकिया चौराहे से हाइवे से वाराणसी की ओर भेजा जाएगा.
चकिया चौराहा- इस डायवर्जन प्वाईंट से किसी भी बड़े मालवाहक वाहन को चकिया तिराहे की ओर आने पर मनाही होगी.
भूपौली मोड़ तिराहा- भूपौली से आने वाले समस्त वाहनों को चकिया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
चंदासी पुलिस चौकी - इस प्वाईंट से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों को यू - टर्न कराते हुए चकिया तिराहे से NH होते हुए वाराणसी की ओर भेज दिया जाएगा.
हरिशंकर पुर मोड़ - यहां से लगे बैरियर से किसी भी वाहन को पड़ाव की ओर जाने की मनाही होगी.
एफसीआई गोदाम - पड़ाव की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहनों को व्यासनगर की तरफ मोड़ते हुए साहूूपुरी रोड की तरफ से रामनगर तिराहे से वाराणसी ओर भेजा जाएगा.
एंबिशन इस्टिट्यूट - यहां से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट करते हुए व्यासनगर की तरफ मोड़ा जाएगा. इसके बाद साहूपुरी रोड की तरफ से रामनगर तिराहे से वाराणसी ओर भेजा जाएगा. वहीं कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
पड़ाव चौराहा - पड़ाव चौराहे से वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को पूरी तरह से रोक कर उन्हें यू टर्न करके वापस व्यास नगर की ओर भेजा जाएगा. वहीं बहादुरपुर से कोई भी वाहन पड़ाव चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा. साहूपुरी तिराहे से भी कोई वाहन पड़ाव की ओर नहीं जा सकेेगा. इसके अलावा चौरहट पेट्रोल पंप से सभी वाहनों को यू- टर्न कराते हुए रामनगर तिराहे की तरफ भेजेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी/चंदौली: वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किए. पत्नी के साथ दर्शन-पूजन के बाद उपराष्ट्रपति चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. गंगा आरती में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किए थे. वहीं, दोपहर में लंच करने के बाद वह शाम को लगभग 4:30 बजे वाराणसी से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.


वहीं, चंदौली आगमन को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर सपरिवार भ्रमण किए. साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर दयालु रहे. उपराष्ट्रपति ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन में एकात्म मानववाद के प्रणेता की चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उपराष्ट्रपति आगमन के मद्देनजर प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है.

vice president

यह भी पढ़ें- बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू


यातायात पुलिस ने पड़ाव की ओर जाने से सभी वाहनों पर रोक लगा दी है. पुलिस के ओर से विभिन्न पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. जो कि, शनिवार को सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम के समाप्त होने के एक घंटे बाद तक लागू रहेगी. वहीं, परीक्षा केंद्र तक जाने वाले छात्र-छात्राओं को केंद्र तक जाने की छूट रहेगी. बशर्ते उन्हें आइडी दिखानी होगी.

चंदौली में लागू रहेगा डायवर्जन

पचफेड़वा तिराहा- चंदौली की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहन जो वाराणसी की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें इस प्वाईंट से NH-2 की ओर डायवर्ट करते हुए वाराणसी भेजा जाएगा.
चकिया तिराहा- सकलडीहा की ओर से आने वाले सभी मालवाहक और वाराणसी जाने वाले वाहनों को यहां से डायवर्ट करते हुए चकिया चौराहे से हाइवे से वाराणसी की ओर भेजा जाएगा.
चकिया चौराहा- इस डायवर्जन प्वाईंट से किसी भी बड़े मालवाहक वाहन को चकिया तिराहे की ओर आने पर मनाही होगी.
भूपौली मोड़ तिराहा- भूपौली से आने वाले समस्त वाहनों को चकिया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
चंदासी पुलिस चौकी - इस प्वाईंट से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों को यू - टर्न कराते हुए चकिया तिराहे से NH होते हुए वाराणसी की ओर भेज दिया जाएगा.
हरिशंकर पुर मोड़ - यहां से लगे बैरियर से किसी भी वाहन को पड़ाव की ओर जाने की मनाही होगी.
एफसीआई गोदाम - पड़ाव की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहनों को व्यासनगर की तरफ मोड़ते हुए साहूूपुरी रोड की तरफ से रामनगर तिराहे से वाराणसी ओर भेजा जाएगा.
एंबिशन इस्टिट्यूट - यहां से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट करते हुए व्यासनगर की तरफ मोड़ा जाएगा. इसके बाद साहूपुरी रोड की तरफ से रामनगर तिराहे से वाराणसी ओर भेजा जाएगा. वहीं कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
पड़ाव चौराहा - पड़ाव चौराहे से वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को पूरी तरह से रोक कर उन्हें यू टर्न करके वापस व्यास नगर की ओर भेजा जाएगा. वहीं बहादुरपुर से कोई भी वाहन पड़ाव चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा. साहूपुरी तिराहे से भी कोई वाहन पड़ाव की ओर नहीं जा सकेेगा. इसके अलावा चौरहट पेट्रोल पंप से सभी वाहनों को यू- टर्न कराते हुए रामनगर तिराहे की तरफ भेजेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 16, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.