ETV Bharat / state

यूपी के सिंघम ने चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर

चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी ग्राम निवासी अभिमन्यु सिंह को एक वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराना महंगा पड़ गया. वहीं, उसके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इधर, वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू किए, जिसके बाद यूपी के सिंघम यानी अनिरुद्ध सिंह ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Chandauli police  Chandauli latest news  etv bharat up news  Chandauli crime news  Chandauli Kalin Bhaiya  sent Chandauli Kalin Bhaiya to jail  UP Singham Anirudh Singh  यूपी के सिंघम अनिरुद्ध सिंह  चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल  चंदौली के कालीन भैया  यूपी के सिंघम  चंदौली के सकलडीहा थाना  वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया  महेशी ग्राम निवासी अभिमन्यु सिंह  पिस्टल लहराना पड़ा महंगा  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  यूपी पुलिस का वादा  मिर्जापुर वेब सीरीज  पंकज त्रिपाठी के चरित्र
Chandauli police Chandauli latest news etv bharat up news Chandauli crime news Chandauli Kalin Bhaiya sent Chandauli Kalin Bhaiya to jail UP Singham Anirudh Singh यूपी के सिंघम अनिरुद्ध सिंह चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल चंदौली के कालीन भैया यूपी के सिंघम चंदौली के सकलडीहा थाना वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया महेशी ग्राम निवासी अभिमन्यु सिंह पिस्टल लहराना पड़ा महंगा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल यूपी पुलिस का वादा मिर्जापुर वेब सीरीज पंकज त्रिपाठी के चरित्र
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:49 AM IST

चंदौली: चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी ग्राम निवासी अभिमन्यु सिंह को एक वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराना महंगा पड़ गया. वहीं, उसके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इधर, वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू किए, जिसके बाद यूपी के सिंघम यानी अनिरुद्ध सिंह ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर युवक के वीडियो के साथ लिखा- 'कल से ये कालीन भैया जेल की चक्की पीसेंगे. यह यूपी पुलिस का वादा है.'

दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज के पंकज त्रिपाठी के चरित्र से प्रेरित एक युवक ने उनके डॉयलाग पर असलहा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जो धीरे-धीरे वायरल होने लगा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, उक्त मामले में सीओ ने लिखा- 'तुमने इंस्टा पर रील बनाई और हमने पुलिस के लिए रियल बनाई, हिसाब किताब बराबर'. गिरफ्तार युवक की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'कालीन भैया यूपी पुलिस के खुरदुरे कालीन पर.' सीओ के इस पोस्ट को दस हजार से अधिक व्यूज, तीन हजार से अझिक लोगों ने लाइक और तीन सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.

चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल
चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल

इसे भी पढ़ें - महिला IAS ने पति पर लगाया शारीरिक अक्षमता का आरोप, कहा- हनीमून के दौरान ही खुल गई थी पोल, FIR दर्ज

बता दें कि सोमवार की देर शाम किसी ने ट्विटर पर यूपी के डीजीपी, चंदौली के डीएम और एसपी को टैग करते हुए एक युवक का वीडियो डाला था. जिसमें युवक के वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था. शिकायतकर्ता ने लिखा था कि युवक का नाम अभिमन्यु सिंह है, जो चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी गांव का निवासी है और ये लड़कों को पिस्टल से डराने का काम करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी ग्राम निवासी अभिमन्यु सिंह को एक वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराना महंगा पड़ गया. वहीं, उसके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इधर, वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू किए, जिसके बाद यूपी के सिंघम यानी अनिरुद्ध सिंह ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर युवक के वीडियो के साथ लिखा- 'कल से ये कालीन भैया जेल की चक्की पीसेंगे. यह यूपी पुलिस का वादा है.'

दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज के पंकज त्रिपाठी के चरित्र से प्रेरित एक युवक ने उनके डॉयलाग पर असलहा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जो धीरे-धीरे वायरल होने लगा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, उक्त मामले में सीओ ने लिखा- 'तुमने इंस्टा पर रील बनाई और हमने पुलिस के लिए रियल बनाई, हिसाब किताब बराबर'. गिरफ्तार युवक की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'कालीन भैया यूपी पुलिस के खुरदुरे कालीन पर.' सीओ के इस पोस्ट को दस हजार से अधिक व्यूज, तीन हजार से अझिक लोगों ने लाइक और तीन सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.

चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल
चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल

इसे भी पढ़ें - महिला IAS ने पति पर लगाया शारीरिक अक्षमता का आरोप, कहा- हनीमून के दौरान ही खुल गई थी पोल, FIR दर्ज

बता दें कि सोमवार की देर शाम किसी ने ट्विटर पर यूपी के डीजीपी, चंदौली के डीएम और एसपी को टैग करते हुए एक युवक का वीडियो डाला था. जिसमें युवक के वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था. शिकायतकर्ता ने लिखा था कि युवक का नाम अभिमन्यु सिंह है, जो चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी गांव का निवासी है और ये लड़कों को पिस्टल से डराने का काम करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.