चंदौली: चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी ग्राम निवासी अभिमन्यु सिंह को एक वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराना महंगा पड़ गया. वहीं, उसके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इधर, वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू किए, जिसके बाद यूपी के सिंघम यानी अनिरुद्ध सिंह ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर युवक के वीडियो के साथ लिखा- 'कल से ये कालीन भैया जेल की चक्की पीसेंगे. यह यूपी पुलिस का वादा है.'
दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज के पंकज त्रिपाठी के चरित्र से प्रेरित एक युवक ने उनके डॉयलाग पर असलहा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जो धीरे-धीरे वायरल होने लगा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, उक्त मामले में सीओ ने लिखा- 'तुमने इंस्टा पर रील बनाई और हमने पुलिस के लिए रियल बनाई, हिसाब किताब बराबर'. गिरफ्तार युवक की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'कालीन भैया यूपी पुलिस के खुरदुरे कालीन पर.' सीओ के इस पोस्ट को दस हजार से अधिक व्यूज, तीन हजार से अझिक लोगों ने लाइक और तीन सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
![चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-police-image-up10097_02022022090501_0202f_1643772901_302.jpg)
बता दें कि सोमवार की देर शाम किसी ने ट्विटर पर यूपी के डीजीपी, चंदौली के डीएम और एसपी को टैग करते हुए एक युवक का वीडियो डाला था. जिसमें युवक के वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया के डॉयलाग पर पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था. शिकायतकर्ता ने लिखा था कि युवक का नाम अभिमन्यु सिंह है, जो चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के महेशी गांव का निवासी है और ये लड़कों को पिस्टल से डराने का काम करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप